कोरबा जिले में इन दिनों एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला बाउंसरों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। इस घटना ने इलाके में बवाल खड़ा कर दिया है। लोग कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और चेतावनी दी है कि अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन होगा।
घटना कहां और कैसे हुई?
यह मामला कुसमुंडा क्षेत्र स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी नीलकंठ के परिसर का है। यहां भू-विस्थापितों से जुड़े विवादों को संभालने के लिए महिला बाउंसरों की तैनाती की गई थी। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि लेडी बाउंसरें एक युवक को पीट रही हैं।
कंपनी का कहना है कि युवक नशे की हालत में था और उसने मारपीट की, जबकि युवक का आरोप है कि उसे जानबूझकर परेशान किया गया।
पीड़ित का आरोप
पीड़ित युवक समीर पटेल, भू-विस्थापित जटराज का रहने वाला है। उसने बताया कि वह पिछले तीन सालों से नीलकंठ कंपनी में पीसी मशीन में हेल्पर के तौर पर काम कर रहा है। कंपनी ने उसे प्रमोशन देने का आश्वासन दिया था, लेकिन लंबे समय से सिर्फ टालमटोल किया जा रहा था। इसी बात को लेकर जब वह ऑफिस पहुंचा, तो महिला बाउंसरों ने उसके साथ हाथापाई की।
बैठक और आंदोलन की तैयारी
इस घटना के बाद कुसमुंडा महतारी अंगना में एक बैठक हुई, जिसमें स्थानीय नेताओं और संगठनों ने हिस्सा लिया। बैठक में आरोप लगाया गया कि नीलकंठ कंपनी स्थानीय युवाओं को नजरअंदाज कर बाहरी लोगों की भर्ती कर रही है। साथ ही किसानों और कर्मचारियों को दबाने के लिए महिला बाउंसरों की नियुक्ति की जा रही है।
बैठक में विनोद सारथी, कैलाश साहू, गोविंदा सारथी सहित कई संगठन प्रमुख मौजूद रहे। सभी ने मिलकर तय किया कि अगर कंपनी पर कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
लेडी बाउंसरों पर लगातार विवाद
यह पहली बार नहीं है जब महिला बाउंसरों की हरकत सुर्खियों में आई हो। इससे पहले भी उनके महिलाओं के साथ अभद्रता करने का वीडियो वायरल हुआ था। अब युवक से मारपीट का मामला सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा और बढ़ गया है।
सोशल मीडिया पर लोग नीलकंठ कंपनी और बाउंसरों पर सवाल उठा रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।