–6216 हितग्राहियों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड
-96 हितग्राहियों को मिला गैस कनेक्शन
बालोद : केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा बालोद जिले के हितग्राहियों के लिए सौगातों भरा साबित हो रहा है। शनिवार 16 दिसम्बर से अब तक जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हजारों की संख्या में जिले के हितग्राही लाभान्वित हुए हैं।
इसके अंतर्गत शिविरों में अब तक कुल 6216 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड वितरण के अलावा 96 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 57 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 143 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 139 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 05 हितग्राहियों को किश्त की राशि का भूगतान भी किया गया। इसी तरह केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 16 किसानों का आवेदन लिया गया।