पर्थ। WWE क्राउन ज्वेल 2025 में शनिवार को ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर फैंस दंग रह गए। अमेरिकी सुपरस्टार रोमन रेंस इस बार अपनी पारंपरिक रेसलिंग स्टाइल से हटकर क्रिकेटर अवतार में दिखाई दिए। रिंग के बीचोंबीच उन्होंने न केवल प्रतिद्वंदी ब्रोन्सन रीड को पछाड़ा बल्कि ऐसा मूव दिखाया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
रिंग में क्रिकेट बैट के साथ एंट्री
यह मुकाबला ऑस्ट्रेलियन-स्टाइल स्ट्रीट फाइट था, जहां रेसलर्स को अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल करने की छूट थी। इसी दौरान रोमन ने रिंग के पास रखे एक बॉक्स को खोला और उसमें से क्रिकेट बैट निकाल लिया। इसके अलावा उन्होंने दो रग्बी बॉल भी निकाले—एक उन्होंने अपने मैनेजर पॉल हेमन पर फेंकी और दूसरी ब्रोन्सन रीड पर।
इसके बाद रेंस ने बैट के निचले हिस्से से ब्रोन्सन पर हमला किया और फिर विराट कोहली की तरह बल्ला घुमाते हुए स्ट्रेट ड्राइव शॉट की नकल कर विरोधी पर वार किया। दर्शकों की तालियों और शोर के बीच उन्होंने शतकवीर बल्लेबाज की तरह बल्ला उठाकर स्टेडियम का अभिवादन भी स्वीकार किया।
WWE में पहली बार क्रिकेट स्टाइल मूव
WWE के इतिहास में यह शायद पहली दफा था जब किसी रेसलर ने विरोधी को हराने के लिए क्रिकेट बैट का सहारा लिया। रोमन का यह अंदाज़ इतना अनोखा रहा कि वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। फैंस ने लिखा—“रोमन रेंस बन गए विराट कोहली!” वहीं, कुछ ने मजाक में कहा कि “पर्थ में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे से पहले ही क्रिकेट का रंग WWE में चढ़ गया।”
अब बारी असली कोहली की वापसी की
क्रिकेट के लिहाज से भी पर्थ इन दिनों चर्चा में है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी। इस मैच में विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। कोहली पहले ही टी20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं और अब वनडे पर फोकस कर रहे हैं।
उनके साथ रोहित शर्मा भी सीरीज में वापसी करेंगे। रोहित को वनडे कप्तानी से हटाया जा चुका है और वह बतौर बल्लेबाज उतरेंगे। सीरीज के तीन मुकाबले 19, 23 और 25 अक्टूबर को खेले जाएंगे, जिसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज भी होगी।