नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार (12 अक्टूबर) को अमेरिका के नए राजदूत-डिज़िगनेट सर्जियो गोर (Sergio Gor) ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका की Comprehensive Global Strategic Partnership (व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी) को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई।
पीएम मोदी का संदेश
मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा—
“अमेरिका के राजदूत-डिजिगनेट श्री सर्जियो गोर से मिलकर प्रसन्नता हुई। मुझे पूरा भरोसा है कि उनका कार्यकाल भारत-अमेरिका संबंधों को नई मजबूती देगा।”
सर्जियो गोर का बयान
प्रधानमंत्री से मुलाकात को सर्जियो गोर ने “अद्भुत अनुभव” बताया। उन्होंने कहा—
“मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शानदार बातचीत हुई। इसके अलावा मैंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विनय क्वात्रा से भी विस्तृत वार्ता की है।”
गोर ने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी को अपना करीबी और व्यक्तिगत मित्र मानते हैं। उन्होंने इशारा किया कि दोनों देशों के बीच इस समय एक ऐसे नए व्यापार समझौते (Trade Deal) पर काम चल रहा है, जो भारत और अमेरिका दोनों के लिए फायदेमंद होगा।
सर्जियो गोर कौन हैं?
-
सर्जियो गोर भारत में नियुक्त होने वाले सबसे युवा अमेरिकी राजदूत हैं।
-
उनकी उम्र 38 वर्ष है।
-
गोर राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी सहयोगियों में गिने जाते हैं।
-
वे पहले व्हाइट हाउस प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस के निदेशक रहे हैं, जहां उनकी जिम्मेदारी नए प्रशासन में 4,000 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां कराने की थी।
-
राजदूत की नई भूमिका के साथ वे South and Central Asian Affairs (दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों) के लिए विशेष दूत (Special Envoy) का कार्यभार भी संभालेंगे।
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भारत और अमेरिका रक्षा, व्यापार और तकनीक जैसे क्षेत्रों में पहले से ही घनिष्ठ सहयोग कर रहे हैं। सर्जियो गोर का कार्यकाल इन संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।