NZ vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टी20 टीम घोषित, कप्तान सैंटनर की वापसी, विलियमसन पर अपडेट

Spread the love

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज़ के लिए अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। कप्तान मिचेल सैंटनर चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं और उनके साथ ऑलराउंडर रचिन रवींद्र भी टीम में लौटे हैं। वहीं, स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन इस बार टी20 नहीं खेलेंगे और वनडे सीरीज़ में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।

तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज़ की शुरुआत 18 अक्टूबर से क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 26 अक्टूबर से वनडे सीरीज़ खेली जाएगी।

सैंटनर-रवींद्र की वापसी

सैंटनर हाल ही में हुई पेट की सर्जरी से पूरी तरह फिट हो गए हैं और अब टीम की कमान उनके हाथों में होगी। रवींद्र को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेहरे की चोट के चलते बाहर रहना पड़ा था, लेकिन अब वे पूरी तरह तैयार हैं।

विलियमसन की वापसी वनडे में

न्यूजीलैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ केन विलियमसन हाल ही में एक छोटी मेडिकल समस्या से उबरे हैं। कोचिंग स्टाफ ने उन्हें आराम देने का फैसला लिया है ताकि वे अपने होमटाउन टौरंगा में होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकें।

चोट और नई एंट्रीज़

तेज़ गेंदबाज बेन सियर्स हैमस्ट्रिंग चोट के चलते सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी मैट हेनरी, काइल जैमिसन, जैकब डफी और जैक फॉल्क्स पर होगी। ऑलराउंडर जिमी नीशम को भी शानदार फॉर्म के चलते शामिल किया गया है।

स्पिन विभाग में कप्तान सैंटनर के साथ माइकल ब्रेसवेल रहेंगे, जबकि इस बार ईश सोढ़ी को जगह नहीं मिली है। विकेटकीपर के तौर पर टिम सिफर्ट टीम का हिस्सा होंगे।

कोच की राय

न्यूज़ीलैंड कोच रॉब वाल्टर ने कहा—
“ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के बाद इंग्लैंड जैसी वर्ल्ड क्लास टीम का सामना करना रोमांचक होगा। हैरी ब्रूक और उनकी टीम बेहतरीन टी20 क्रिकेट खेलती है। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि हेगले ओवल में पहले मैच के लगभग सभी टिकट बिक गए हैं। शनिवार रात सीरीज़ की शानदार शुरुआत होगी।”

उन्होंने आगे कहा—
“सैंटनर और रचिन की वापसी से टीम का संतुलन मज़बूत होगा। वहीं, विलियमसन को वनडे सीरीज़ में वापसी से पहले और वक्त दिया गया है ताकि वे पूरी तरह फिट होकर खेल सकें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *