“धान खरीदी संविदा ऑपरेटर और सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक: लंबित मांगों पर सड़क से सदन तक आंदोलन का ऐलान”

Spread the love

छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ रायपुर पंजीयन क्रमांक 6685 एवं छत्तीसगढ़ धान खरीदी संविदा ऑपरेटर महासंघ रायपुर की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 12 अक्टूबर को रायपुर में संयुक्त रूप से संपन्न हुआ । लंबीत तीन सूत्रीय मांगों सहित धान खरीदी ऑपरेटर संविदा कर्मचारी महासंघ रायपुर की एक मांग धान खरीदी नीति वर्ष 24 –25 कंडिका 11.3,3 में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर की नियोजन में रोक लगाते हुए विभाग तय कर नियमित किया जावे,, सहित चार मांगों को लेकर सहकारिता विभाग की दो मांग, खाद्य विभाग की दो मांग ,को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए सभी ने अपनी सहमति दिया है। जिसमें लंबित मांगों की पूर्ति हेतु निम्न अनुसार आंदोलन के रूपरेखा तैयार सर्व सम्मती से दोनों संगठनों का किया गया है 24- 10 -25 को जिला स्तरीय ज्ञापन रैली के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न मंत्रियों को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करना 28- -10- 25 को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न मंत्रियों को इक दिवसीय माहा ज्ञापन रैली का आयोजन करना प्रदेश स्तरीय प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का कॉन्फ्रेंस करना 3- 11- 25 से 11- 11- 2025 तक संभाग स्तरीय अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ करना, तत् पचशत 12- 11.2025 से प्रदेश स्तरीय धरना, स्थल तुता नया रायपुर में किया जाना सर्व सम्मति से प्रस्तावित कर निर्णय लिया गया है। प्रेषक — प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार साहू छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ रायपुर एवं प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे छत्तीसगढ़ धान खरीदी संविदा कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *