दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी LG Electronics की भारतीय यूनिट ने स्टॉक मार्केट में एंट्री करते ही जबरदस्त मुनाफा दिया। 14 अक्टूबर को इसका शेयर ₹1,140 के इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 50% प्रीमियम पर ₹1,715 पर लिस्ट हुआ। यानी निवेशकों को हर शेयर पर ₹575 का फायदा मिला।
लिस्टिंग के बाद शुरुआती कारोबार में शेयर थोड़ा फिसला और ₹1,656 पर ट्रेड कर रहा था।
IPO में निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स
LG का IPO 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक खुला रहा और इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला।
-
इश्यू को कुल 54.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
-
इस ऑफर के जरिए कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने 10.18 करोड़ शेयर बेचे, जिनकी वैल्यू ₹11,607 करोड़ रही।
-
यह कंपनी की 15% हिस्सेदारी है।
-
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस IPO में कोई नया शेयर जारी नहीं हुआ।
एक्सपर्ट की राय: मुनाफा बुकिंग और लॉन्ग टर्म रणनीति
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि लिस्टिंग गेन तो मिल गया है, लेकिन निवेशकों को संतुलित रणनीति अपनानी चाहिए।
-
मौजूदा लेवल्स पर आंशिक प्रॉफिट बुकिंग की जा सकती है।
-
कुछ हिस्सेदारी लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए पोर्टफोलियो में रखी जा सकती है।
-
₹1,400 का स्टॉप-लॉस लगाकर चलना बेहतर रहेगा, ताकि अचानक मार्केट में गिरावट होने पर नुकसान से बचा जा सके।
LG: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की दिग्गज कंपनी
-
LG Electronics भारत में वॉशिंग मशीन, फ्रिज, LED पैनल, इन्वर्टर और एयर कंडीशनर जैसे उत्पाद बनाती और बेचती है।
-
कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स नोएडा और पुणे में स्थित हैं।
-
LG की शुरुआत 1958 में दक्षिण कोरिया में GoldStar के नाम से हुई थी।
-
भारत में इसकी एंट्री जनवरी 1997 में हुई।
-
फरवरी 2025 तक LG इंडिया में 2,300 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं।
-
जून 2025 तक कंपनी ने ₹513 करोड़ का मुनाफा कमाया।
यह भारतीय बाजार में दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी का IPO है। इससे पहले हुंडई मोटर्स इंडिया ने अक्टूबर 2024 में आईपीओ लाया था।