IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज़ को 7 विकेट से हराया, 2-0 से सीरीज़ अपने नाम; जायसवाल-गिल के शतक और कुलदीप की फिरकी का जलवा

Spread the love

भारत ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ को 7 विकेट से मात देकर दो मैचों की सीरीज़ को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। टीम इंडिया की इस जीत में यशस्वी जायसवाल (175), शुभमन गिल (129) के शतक और कुलदीप यादव की फिरकी से झटके गए 8 विकेट अहम साबित हुए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल की नाबाद पारी ने मैच को भारत की झोली में डाल दिया।


भारत ने 121 रनों का लक्ष्य हासिल किया

चौथी पारी में भारत के सामने सिर्फ 121 रन का लक्ष्य था। शुरुआती सत्र में भारत ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए –

  • साईं सुदर्शन (39) को रोस्टन चेज़ ने आउट किया।

  • शुभमन गिल (13) तेज़ रन बनाने की कोशिश में ग्रीव्स के हाथों कैच आउट हुए।

लेकिन इसके बाद केएल राहुल (नाबाद 58) और ध्रुव जुरेल ने मिलकर टीम इंडिया को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया।


भारत की पहली पारी में दमदार बल्लेबाजी

  • जायसवाल (175) और गिल (129) ने शानदार शतक लगाए।

  • गेंदबाजी में कुलदीप यादव चमके, जिन्होंने मैच में कुल 8 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच बने।


वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी

भारत ने मेहमान टीम को फॉलो-ऑन खेलने पर मजबूर किया।

  • शाई होप और जॉन कैंपबेल ने शतक जड़े।

  • जस्टिन ग्रीव्स (50)* नाबाद रहे, लेकिन दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया।

  • नतीजा, वेस्टइंडीज़ की टीम दूसरी पारी में 390 रन पर सिमट गई।

भारत को 121 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने आराम से हासिल कर सीरीज़ पर कब्जा कर लिया।


वेस्टइंडीज़ की लगातार हार का सिलसिला

  • रोस्टन चेज़ ऐसे दूसरे वेस्टइंडीज़ कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती 5 टेस्ट लगातार हारे।

  • भारत में वेस्टइंडीज़ की हार की गिनती अब लंबी हो चुकी है।

भारत में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट हार:

  • ऑस्ट्रेलिया – 7 (2008–2013)

  • श्रीलंका – 6 (1986–1994)

  • न्यूज़ीलैंड – 6 (2010–2016)

  • वेस्टइंडीज़ – 6 (2013–2025)*


भारत का वेस्टइंडीज़ पर दबदबा

  • भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लगातार 10 टेस्ट सीरीज़ जीत ली हैं (2002–2025)*।

  • यह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे लंबा विजयी सिलसिला है।


कुल मिलाकर, भारत ने एक बार फिर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपना दबदबा साबित कर दिया। बल्लेबाज़ी में जायसवाल-गिल, गेंदबाजी में कुलदीप, और आखिर में केएल राहुल की नाबाद पारी ने सीरीज़ को भारत की झोली में डाल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *