ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल Tweak India के समिट 2025 में एक मजेदार किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि उनका बेटा आरव एक बार चोरी-छिपे उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस शेफाली शाह का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था।
ट्विंकल ने बताया –
“एक दिन मैं और शेफाली गार्डन में बैठे थे। उस वक्त शेफाली बहुत इमोशनल थीं, क्योंकि उन्हें उस तरह का काम नहीं मिल रहा था, जैसा वो चाहती थीं। वो रो रही थीं। अचानक झाड़ियों में से सरसराहट की आवाज आई और जब हमने देखा तो पता चला कि वहां आरव छिपकर सब रिकॉर्ड कर रहा था।”
ट्विंकल-शेफाली की मजेदार बातचीत
ट्विंकल ने हंसते हुए कहा –
“कुछ लोगों के सेक्स टेप सामने आते हैं, लेकिन शेफाली का ‘रोते हुए टेप’ था।”
इस पर शेफाली शाह ने मजाक में जवाब दिया –
“शायद हमें वही टेप रिलीज कर देना चाहिए, इससे मैं पॉपुलर हो जाऊंगी।”
शेफाली का करियर टर्निंग प्वॉइंट
ट्विंकल ने आगे बताया कि उन्होंने उस समय शेफाली को सलाह दी थी कि उन्हें सोशल मीडिया और बाकी प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव रहना चाहिए।
इसके बाद शेफाली ने खुद अपनी जर्नी शेयर की और कहा –
“दिल धड़कने दो के बाद मैंने ठान लिया कि अब मैं उन किरदारों की मां नहीं बनूंगी जो मुझसे सिर्फ 1-2 साल छोटे हैं। उसी वक्त मैंने स्ट्रैटेजिकली बदलाव किया।”
उन्होंने बताया कि दिल धड़कने दो के बाद उन्हें नीरजा और कपूर एंड संस जैसी फिल्मों के ऑफर मिले थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि इन रोल्स से उनका करियर रुक सकता है।
आखिरकार, एक दिन कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने कॉल किया और सिर्फ 5 मिनट की मीटिंग में शेफाली ने एक रोल के लिए हामी भर दी। यही फैसला उनके लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ, और जल्द ही वो दिल्ली क्राइम जैसी पॉपुलर वेब सीरीज़ में नज़र आईं।
इस मजेदार किस्से ने ट्वीक इंडिया समिट को हल्का-फुल्का बना दिया और साथ ही शेफाली शाह के करियर सफर का अहम पड़ाव भी सामने आया।