बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम हाल ही में यूट्यूबर आशीष चंचलानी संग वायरल हुई एक रोमांटिक तस्वीर को लेकर चर्चा में आ गई थीं। बाद में खुलासा हुआ कि यह फोटो असल में उनके म्यूजिक वीडियो ‘चांदनिया’ के प्रमोशन का हिस्सा थी और दोनों ने इसे एक प्रैंक के तौर पर शेयर किया था। लेकिन इस दौरान एली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग और भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा। खासकर ‘बॉडी काउंट’ को लेकर किए गए सवालों पर अब एली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
एली अवराम का बयान
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में एली ने कहा कि उन्हें पहले ‘बॉडी काउंट’ का मतलब तक पता नहीं था। उनके Gen-Z दोस्तों ने ही उन्हें समझाया कि इस स्लैंग का मतलब किसी इंसान के कितने रिलेशन या पार्टनर्स रहे हैं।
एली ने ट्रोल्स पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा –
“ये सब हमेशा महिलाओं के साथ ही क्यों होता है? पुरुषों को तो कोई कुछ नहीं कहता। महिलाओं को ही हमेशा ‘दानव’ बनाकर पेश किया जाता है। यह समाज का रवैया और कुछ हताश पुरुषों की सोच है, जो खुद भीतर से आहत होते हैं। हमें उनके लिए यही दुआ करनी चाहिए कि वे मैच्योर हों, समझदारी दिखाएं और इंसानियत के साथ महिलाओं का सम्मान करना सीखें।”
उन्होंने आगे कहा –
“जो कुछ हुआ वो निराशाजनक है। लेकिन मैं जल्द ही इसका अपना जवाब सबको दूंगी।”
डेटिंग की अफवाहें और आशीष का बचाव
आशीष चंचलानी और एली अवराम की नज़दीकियां पहले भी चर्चा में रही हैं। कई बार दोनों को रेड कार्पेट पर साथ देखा गया, जिसके बाद डेटिंग की अटकलें लगाई जाने लगीं।
ट्रोलिंग बढ़ने पर आशीष ने भी एली का समर्थन किया और कहा –
“मेरे कमेंट्स सेक्शन में जो लोग गंदी बातें कर रहे हैं, वो मेरे दर्शक या फैंस नहीं हैं। उनमें से कई मुझे फॉलो भी नहीं करते। सोशल मीडिया एक खुला प्लेटफॉर्म है, और जो भद्दी बातें उन्होंने कहीं हैं, उनका मैं और मेरे फैंस कभी समर्थन नहीं करेंगे।”
कुल मिलाकर, एली अवराम ने साफ कर दिया है कि वह ट्रोलिंग से डरने वाली नहीं हैं और समाज के दोहरे रवैये पर खुलकर अपनी बात कहने को तैयार हैं।