छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी। ताड़पाला थाना क्षेत्र के केजीएच फूटहिल्स इलाके में संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बनाने की सामग्री जब्त की।
संयुक्त ऑपरेशन
13 अक्टूबर को कोबरा 206, सीआरपीएफ 229, 153 और 196 बटालियन की टीम ताड़पाला बेस कैंप से निकली और दोपहर 3 बजे सर्च अभियान के दौरान यह सफलता हाथ लगी।
बरामद सामान
-
51 नग जिंदा BGL (Barrel Grenade Launcher)
-
100 बंडल HT एल्युमिनियम तार
-
50 नग स्टील पाइप
-
20 नग लोहे की शीट्स
-
40 नग लोहे की प्लेट्स
-
भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक वायर
-
5 प्रेशर IED बम (जिन्हें बम डिस्पोज़ल टीम ने मौके पर नष्ट किया)
⚠️ नक्सली मंसूबे ध्वस्त
बरामदगी से साफ है कि नक्सली सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुँचाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन सतर्कता और तेजी से की गई कार्रवाई ने उनकी साजिश पर पानी फेर दिया।
आगे की रणनीति
अब भी इलाके में गहन गश्त और कंबिंग ऑपरेशन जारी है ताकि नक्सलियों को दोबारा regroup न करने दिया जाए।