सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा ‘मेरा भिलाई – मेरा अभिमान’ विषय पर आयोजित संयंत्र स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 14 अक्टूबर 2025 को इस्पात भवन स्थित कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) सभागार में मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री प्रमोद कुमार चोखानी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभाग प्रमुख एवं महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) श्री राजीव कुमार, प्रतियोगिता के निर्णायकगण महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) श्री हरप्रीत सिंह एवं सुश्री रूपम कुमार एवं महाप्रबंधक (पी.पी.ई.) सुश्री बोन्या मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में हिंदी प्रेमी कार्मिक उपस्थित थे।
पुरस्कार वितरण समारोह में निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं प्रशासनिक सहायक (विपणन एवं व्यापार योजना श्री अंजनी कुमार द्विवेदी को प्रथम पुरस्कार, वरिष्ठ प्रबंधक (एस.एम.एस.-3) श्री राजेन्द्र कुमार साहू को द्वितीय, व्याख्याता (शिक्षा विभाग) श्री केदार नाथ सोनबेर को तृतीय पुरस्कार तथा उप महाप्रबंधक (सी.एच.एम.-3) श्री आनंद, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) सुश्री अमृता गंगराडे एवं जे.ई.ए. (धमन भट्ठी) श्री नील कुमार पटेल को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री प्रमोद कुमार चोखानी ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने केवल उत्पादों का ही निर्माण नहीं किया, बल्कि राष्ट्र के निर्माण में भी अपनी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। खेल, कला, साहित्य, चिकित्सा, शिक्षा, समाज कल्याण, परिधीय विकास ऐसे अनेक क्षेत्र हैं, जिनमें भिलाई ने अपना सक्रिय योगदान दिया है। भिलाई परिवार के वर्तमान सदस्यों सहित देश-विदेश में निवासरत अनेक ऐसे परिवार हैं, जिनकी भावनाएँ इस संयंत्र से जुड़ी हैं। चाहे नगरीय सुविधाओं की बात करें, शिक्षा की बात हो या चिकित्सा सुविधाओं का उल्लेख करें, भिलाई इस्पात संयंत्र ने लाखों लोगों का जीवन अपने स्नेहिल, मृदुल स्पर्श से सँवारा है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाप्रबंधक श्री राजीव कुमार ने पुस्तक भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के समस्त प्रतिभागी विजेता हैं तथा हिंदी के प्रचार-प्रसार का दायित्व हम सभी का है। हिंदी के प्रति अनुराग जागृत करने व हिंदी में कामकाज को प्रोत्साहन के लिए राजभाषा विभाग द्वारा प्रतिमाह विभिन्न प्रतियोगिताएँ एवं कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं।
महाप्रबंधक श्री अमूल्य प्रियदर्शी ने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने संयंत्र से जुड़ी अपनी भावनाओं, संस्मरणों और भावनात्मक जुड़ाव को लिपिबद्ध किया है। प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार भले ही केवल निर्धारित संख्या में ही पुरस्कार विजेता घोषित किए जाते हैं, किंतु आप सभी प्रतिभागियों ने भिलाई पर लिखा, अपनी भावनाओं को व्यक्त किया, इस हेतु आप सभी बधाई के पात्र हैं। उप प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन – राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने प्रतियोगिता की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया।