शेयर बाजार में रौनक: सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी 100 अंकों की मजबूती

Spread the love

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार, 15 अक्टूबर को शेयर बाजार में तेजी का माहौल है।
सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ 82,350 के करीब पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 100 अंक उछलकर 25,250 पर कारोबार कर रहा है।

कौन से शेयर चमके, कौन फिसले?

  • सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी देखी गई।

  • बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, NTPC और L&T के शेयरों में 1% से ज्यादा उछाल आया।

  • वहीं, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक लाल निशान में रहे।

  • सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में जोरदार तेजी है।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियाई बाजारों में मजबूती: कोरिया का कोस्पी 1.83% और जापान का निक्केई 1.31% ऊपर।

  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.10% चढ़ा, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली 0.06% फिसला।

  • अमेरिकी बाजार 14 अक्टूबर को मिले-जुले रहे:

    • डाउ जोन्स 0.44% ऊपर बंद हुआ।

    • नैस्डेक 0.76% और S&P 500 0.16% नीचे रहे।

निवेशकों की चाल

  • 14 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने ₹1,508 करोड़ के शेयर बेचे।

  • घरेलू निवेशकों (DIIs) ने इसका फायदा उठाते हुए ₹3,661 करोड़ की नेट खरीदारी की।

  • अक्टूबर में अब तक FIIs ने करीब ₹1,962 करोड़ निकाले, जबकि DIIs ने ₹17,792 करोड़ झोंक दिए।

  • सितंबर में FIIs ने ₹35,301 करोड़ की बिकवाली की थी, वहीं DIIs ने ₹65,344 करोड़ की भारी खरीदारी की थी।

कल था गिरावट का दिन

14 अक्टूबर (मंगलवार) को बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था।

  • सेंसेक्स 297 अंक टूटकर 82,030 पर बंद हुआ।

  • निफ्टी 82 अंक गिरकर 25,146 पर आ गया था।

  • सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर गिरे और हर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली थी।


आज का माहौल कल से बिलकुल उल्टा है – कल जहां बाजार धड़ाम हुआ, आज तेजी लौट आई है। अब देखना होगा कि क्या यह मजबूती हफ्ते भर टिक पाती है या फिर कल जैसी गिरावट फिर लौटती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *