भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक ऐतिहासिक बदलाव हुआ है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने तरुण गर्ग को अपना नया मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (MD & CEO) नियुक्त किया है।
गर्ग 1996 में कंपनी की शुरुआत के बाद पहले भारतीय होंगे जो हुंडई इंडिया का नेतृत्व करेंगे। वे वर्तमान MD & CEO उन्सू किम की जगह लेंगे।
कब से संभालेंगे जिम्मेदारी?
-
कंपनी ने BSE फाइलिंग में बताया कि तरुण गर्ग 1 जनवरी 2026 से आधिकारिक रूप से कार्यभार संभालेंगे।
-
फिलहाल वे कंपनी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) हैं।
-
अभी यह नियुक्ति शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन है, तब तक वे MD & CEO डेजिग्नेट रहेंगे।
कौन हैं तरुण गर्ग?
-
मैकेनिकल इंजीनियरिंग – दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
-
MBA – IIM लखनऊ
-
ऑटोमोबाइल सेक्टर में 30 साल से ज्यादा का अनुभव
गर्ग ने अपना करियर मारुति सुजुकी से शुरू किया और वहाँ मैनेजमेंट ट्रेनी से लेकर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तक का सफर तय किया।
हुंडई में उनके बड़े योगदान
हुंडई में रहते हुए तरुण गर्ग ने कई अहम पहल कीं—
-
ADAS (Advanced Driver Assistance System) फीचर को 9 मॉडल्स में लॉन्च किया
-
डिजिटल मार्केटिंग और प्रीमियम चैनल को मजबूत किया
-
ग्रामीण बाजारों में विस्तार और यूज्ड-कार सेगमेंट की पहल की
-
सेल्स क्वालिटी सुधारते हुए मुनाफे का मार्जिन बढ़ाया
कंपनी का बयान
हुंडई मोटर इंडिया ने कहा—
“तरुण गर्ग को मार्केट और इंडस्ट्री की गहरी समझ है। वे ट्रेंड्स और फ्यूचर इनसाइट्स के आधार पर दूरदर्शी रणनीतियाँ बनाने में एक्सपर्ट हैं। उनके नेतृत्व में कंपनी ने वॉल्यूम ग्रोथ, ब्रांड वैल्यू और कस्टमर सैटिस्फेक्शन के बीच सही संतुलन बनाया।”
आगे की दिशा
हुंडई का कहना है कि तरुण गर्ग की नियुक्ति कंपनी की लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटजी का हिस्सा है। इसका मकसद भारत में कंपनी की नींव को और मजबूत करना और इसे स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ाना है।
कुल मिलाकर, तरुण गर्ग की नियुक्ति न सिर्फ हुंडई इंडिया के लिए, बल्कि भारत की पूरी ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है।