सालों बाद रैंप पर लौटे सलमान खान: ब्लैक शेरवानी में लगाए चार चांद, सुष्मिता सेन संग दिखी जबरदस्त केमेस्ट्री

Spread the love

सलमान खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका स्टारडम सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं है। लंबे अरसे बाद दबंग स्टार ने रैंप पर एंट्री ली और फैशन वर्ल्ड में धमाकेदार वापसी कर डाली।


विक्रम फडनीस के 35 साल पूरे होने का जश्न

सोमवार रात (14 अक्टूबर) मुंबई में डिज़ाइनर विक्रम फडनीस के फैशन शो ‘अनंता’ का आयोजन हुआ। इस मौके पर इंडस्ट्री में उनके 35 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया। और इसी ग्रैंड शो का हिस्सा बनकर सलमान ने अपने फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया।

जैसे ही रैंप पर म्यूजिक बजा और रोशनी धीमी हुई, सलमान खान की रॉयल एंट्री ने सबका दिल जीत लिया।


सलमान का शाही ब्लैक लुक

  • सलमान ने इस शो के लिए एक ब्लैक शेरवानी पहनी थी, जिस पर पारंपरिक भारतीय सिलाई के साथ मॉडर्न टच भी नजर आ रहा था।

  • उनकी ओपन-फ्रंट जैकेट पर सोने और गुलाबी रंग की फूलों की कढ़ाई थी, जिसने उनके लुक को और रिच बना दिया।

  • जैकेट के नीचे सलमान ने सिंपल ब्लैक कुर्ता और पठानी पैंट पहनी थी, जो पूरे लुक को क्लासिक और शाही अंदाज दे रही थी।

रैंप पर उनकी वॉक ने फैन्स को उनके फैशन के पुराने दिनों की याद दिला दी।


सुष्मिता सेन संग दिखी केमेस्ट्री

इस ग्लैमरस शाम में सलमान की को-स्टार और खास दोस्त सुष्मिता सेन भी मौजूद थीं। दोनों की जोड़ी ने शो में चार चांद लगा दिए।

फैंस ने दोनों की ऑन-स्टेज केमेस्ट्री देखकर तालियों से स्वागत किया।


सितारों से सजी शाम

फैशन शो में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे मौजूद रहे—
सोनाक्षी सिन्हा-ज़हीर इकबाल
तापसी पन्नू
सिद्धांत चतुर्वेदी
रितेश देशमुख-जेनेलिया देशमुख

ग्लैमरस आउटफिट्स और फिल्मी अंदाज़ ने इस शाम को और भी यादगार बना दिया।


कुल मिलाकर, सालों बाद रैंप पर लौटे सलमान खान ने साबित कर दिया कि चाहे स्क्रीन हो या स्टेज, उनकी स्टार पावर और चार्म हर जगह बरकरार है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *