Instagram का बड़ा अपडेट : अब टीनेजर्स नहीं देख पाएंगे 18+ कंटेंट, पैरेंट्स को मिलेगा कंट्रोल

Spread the love

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Meta) ने नाबालिगों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब 18 साल से कम उम्र के यूजर्स को केवल PG-13 कंटेंट ही डिफॉल्ट रूप से दिखेगा। यानी अब उन्हें हिंसा, नग्नता, नशे या वयस्क विषयों से जुड़ा कोई भी कंटेंट नहीं दिखेगा।


टींस के लिए नया कंटेंट फिल्टर

  • इंस्टाग्राम ने ‘Limited Content’ फिल्टर लागू किया है।

  • नाबालिग खुद से इसे बंद या बदल नहीं पाएंगे।

  • केवल माता-पिता/अभिभावक की अनुमति से ही बदलाव संभव होगा।

  • इससे टींस संवेदनशील पोस्ट देखने या उन पर कमेंट करने से भी बचेंगे।


AI चैट्स पर भी सख्ती

  • आने वाले साल में इंस्टाग्राम AI चैटबॉट्स पर भी कंटेंट कंट्रोल लागू करेगा।

  • टींस अब AI चैट्स में सीमित इंटरैक्शन ही कर पाएंगे।

  • यह कदम ऐसे समय में आया है जब OpenAI और Character.AI जैसे प्लेटफॉर्म्स पर नाबालिगों को अनुचित चैट्स के जरिए प्रभावित करने के आरोप लगे।

  • हाल ही में OpenAI ने 18 साल से कम यूजर्स के लिए “फ्लर्टिंग चैट्स” पर रोक लगाई है।


अनुचित कंटेंट और अकाउंट्स पर रोक

  • ऐसे अकाउंट्स जो किशोरों को वयस्क या हानिकारक कंटेंट दिखाते हैं, अब ब्लॉक कर दिए जाएंगे।

  • अगर कोई नाबालिग ऐसे अकाउंट को फॉलो करता है, तो—

    • उसे उस अकाउंट की पोस्ट नहीं दिखेगी।

    • वह उस अकाउंट से बातचीत भी नहीं कर पाएगा।

  • इंस्टाग्राम इन अकाउंट्स को सर्च और रिकमेंडेशन से भी हटाएगा।


संवेदनशील विषयों पर और सख्ती

  • पहले से ही ईटिंग डिसऑर्डर, सेल्फ-हार्म, शराब और हिंसा से जुड़े कंटेंट पर रोक है।

  • अब इंस्टाग्राम यह भी सुनिश्चित करेगा कि यूजर्स गलत स्पेलिंग से भी इन शब्दों को सर्च न कर सकें।


पैरेंट्स के लिए नया सुपरविजन टूल

  • इंस्टाग्राम एक नया पैरेंटल सुपरविजन टूल टेस्ट कर रहा है।

  • माता-पिता सीधे किसी पोस्ट को “अनुचित कंटेंट” के रूप में फ्लैग कर सकेंगे।

  • यह रिपोर्ट इंस्टाग्राम की रिव्यू टीम को जाएगी, जो तय करेगी कि पोस्ट हटाया जाए या नहीं।


कब और कहां लागू होगा?

  • अभी ये फीचर अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में लागू किया जा रहा है।

  • 2026 की शुरुआत तक इसे ग्लोबल रोलआउट कर दिया जाएगा।


क्यों जरूरी है ये अपडेट?

सोशल मीडिया की लत और संवेदनशील विषयों से जुड़ी पहुंच ने टींस पर गहरा असर डाला है। कई केस सामने आए हैं जहां अनुचित कंटेंट ने उनके मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाया। इस अपडेट से—

  • टींस सुरक्षित डिजिटल अनुभव पा सकेंगे।

  • पैरेंट्स को मिलेगा भरोसा कि बच्चे सोशल मीडिया पर सुरक्षित हैं।


कुल मिलाकर, इंस्टाग्राम का यह कदम नाबालिगों के लिए सुरक्षित सोशल मीडिया स्पेस बनाने की दिशा में बड़ा बदलाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *