अंबिकापुर – सरगुजा जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, बीते दो दिनों में हाथियों के हमले में दो लोगों की जान चली गई। पहला मामला लालमाटी जंगल का है, जहां भोपाल निवासी युवक को हाथियों के झुंड ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, दूसरा मामला लुंड्रा वन रेंज का है, जहां एक युवक आर्केस्ट्रा देखकर लौट रहा था और हाथियों के हमले का शिकार बन गया।
25 हाथियों का दल फैला रहा दहशत
जानकारी के अनुसार, लालमाटी क्षेत्र में 25 हाथियों का दल पिछले कई दिनों से डेरा डाले हुए है, यह झुंड गांवों के आसपास घूम रहा है और खेतों को रौंदने के साथ कई घरों को नुकसान पहुंचा चुका है। ग्रामीणों में लगातार भय का माहौल बना हुआ है।
वन विभाग की अपील – दूरी बनाए रखें
वन विभाग की टीमें मौके पर तैनात हैं और लगातार मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। विभाग ने लोगों से हाथियों से दूरी बनाए रखने और झुंड के मूवमेंट की जानकारी तुरंत देने की अपील की है, सुरक्षा के मद्देनज़र अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती और निगरानी बढ़ा दी गई है।