इस्पात भवन के समक्ष रोड डिवाइडर को मिला नया स्वरूप

Spread the love

इस्पात भवन के समक्ष स्थित रोड डिवाइडर का उन्नयन कर उसे सुंदर एवं आकर्षक रूप प्रदान किया गया। नगर सेवाएं विभाग की इस पहल का उद्देश्य इस्पात भवन परिसर के सौंदर्यीकरण और पर्यावरणीय समृद्धि को बढ़ावा देना है। आज दिनांक 17 अक्टूबर, 2025 को कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार द्वारा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) श्री बिजय कुमार बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर तथा मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) श्री उत्पल दत्ता की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना कर इसका उद्घाटन किया गया। उल्लेखनीय है कि इस रोड डिवाइडर में फव्वारें व पीएम ट्रॉफी तथा छत्तीसगढ़ की लोककला का चित्रण किया गया है। 

इस अवसर पर महाप्रबंधक (नगर सेवाएं विभाग) श्री ए. बी. श्रीनिवास, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री जे. एन. ठाकुर, महाप्रबंधक (निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) श्री शिवराजन, महाप्रबंधक (संपर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क विभाग) श्री अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (जनसंपर्क विभाग) श्री प्रशांत तिवारी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन – सचिवालय) श्री सौमिक डे, महाप्रबंधक (संपर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क विभाग) श्री राजीव कुमार, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं विभाग) श्री विष्णु पाठक तथा महाप्रबंधक (उद्यानिकी) डॉ. नवीन कुमार जैन सहित उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री आर. गर्ग, उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री डी. सी. सिंह, उप महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) श्री रवि कुमार फुले, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री सरोज झा, श्री विवेक गुप्ता, उप प्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री संजीव सरस्वत सहित नगर सेवाएं विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *