जशपुर जिले में साइबर अपराधियों ने पीएम किसान निधि योजना का झांसा देकर लाखों रुपए हड़प लिए। पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी जहुरुल इस्लाम को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
फर्जी लिंक से उड़ाए 2.35 लाख रुपए
आरा चौकी के टुकुटोला निवासी राजू साय के मोबाइल पर पीएम किसान योजना को एक्टिव करने का लिंक भेजा गया था। लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से 2 लाख 35 हजार रुपए गायब हो गए। शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318, 318(4) और 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
“बैंक खाता किराए पर दिया था” – आरोपी का खुलासा
तकनीकी जांच से आरोपी की लोकेशन चेन्नई में मिली। वहां से पकड़े गए जहुरुल इस्लाम ने पूछताछ में बताया कि उसने 2024 में एक्सिस बैंक में खाता खुलवाया था और पासबुक, एटीएम कार्ड व चेकबुक गांव के एक व्यक्ति को किराए पर दे दिए थे। इसके बदले उसे निश्चित रकम मिलती थी।
गिरोह का पर्दाफाश होने की कगार पर पुलिस
पुलिस के अनुसार, आरोपी की निशानदेही पर अन्य सहयोगियों की जानकारी भी सामने आई है। अब पुलिस जल्द ही गिरोह के बाकी सदस्यों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज करने वाली है।