Festival of Electronics: रिलायंस डिजिटल में इस दिवाली पाएं स्मार्ट बचत, गैजेट्स और होम अप्लायंसेस पर धांसू ऑफर्स

Spread the love

त्यौहार का सीजन हो और शॉपिंग न हो, ऐसा भला कैसे? इस बार रिलायंस डिजिटल लेकर आया है शानदार Festival of Electronics, जहां स्मार्टफोन से लेकर बड़े होम अप्लायंसेस तक, हर प्रोडक्ट पर मिल रही है बड़ी छूट।


कब तक चलेगा ऑफर?

  • ये ऑफर्स 26 अक्टूबर 2025 तक मान्य हैं।

  • ग्राहक रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, माय जियो और जियोमार्ट डिजिटल स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन www.reliancedigital.in पर भी इन डील्स का फायदा उठा सकते हैं।


ऑफर्स और डिस्काउंट

  • GST घटाकर कीमतें और कम

  • लीडिंग बैंक कार्ड्स पर ₹20,000 तक इंस्टेंट डिस्काउंट

  • पेपर फाइनेंस पर ₹30,000 तक कैशबैक


टॉप डील्स पर नज़र डालें

  • TCL 85-इंच QLED TV: सिर्फ ₹1,19,990 में, साथ में 2 साल की वारंटी।

  • 5.1 चैनल साउंडबार: अपग्रेड मात्र ₹13,990 से शुरू।

  • Lenovo IdeaPad 5 AI लैपटॉप खरीदने पर पाएं 55-इंच टीवी फ्री

  • iPhone 16 अब ₹44,990 से शुरू, Apple इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ।

  • AI ऑल-इन-वन वॉशर ड्रायर: ₹49,990 से शुरू, साथ में ₹7,500 तक के फ्री गिफ्ट्स।

  • किचन और होम अप्लायंसेस:

    • 1 प्रोडक्ट पर 5% डिस्काउंट

    • 2 प्रोडक्ट पर 10% डिस्काउंट

    • 3 या ज्यादा प्रोडक्ट पर 15% डिस्काउंट

  • 1 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC: ₹17,990 से शुरू।

  • प्रीमियम फ्रेंच डोर फ्रिज: ₹62,990 से शुरू।

  • साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर: ₹44,990 से शुरू।

  • हर खरीद पर ₹9,000 तक का निश्चित गिफ्ट फ्री।


क्यों खास है रिलायंस डिजिटल?

  • भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर – 800+ शहरों में मौजूद।

  • 690 से ज्यादा रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और 900 माय जियो स्टोर्स।

  • 300+ ब्रांड्स और 5000+ प्रोडक्ट्स।

  • आफ्टर-सेल्स सर्विस के लिए Reliance resQ, भारत का एकमात्र ISO-9001 प्रमाणित इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विस ब्रांड।


कुल मिलाकर, इस दिवाली रिलायंस डिजिटल का Festival of Electronics आपके घर को नए गैजेट्स और अप्लायंसेस से अपग्रेड करने का सबसे बढ़िया मौका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *