Dhanteras 2025: खरीदारी में बनेगा नया रिकॉर्ड, कारोबार एक लाख करोड़ रुपये के पार; सोना-चांदी की डिमांड सबसे आगे

Spread the love

इस साल धनतेरस पर देशभर में खरीदारी का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) के अनुमान के मुताबिक, इस बार धनतेरस पर कुल कारोबार ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है।


सोना-चांदी की चमक सबसे तेज

  • अकेले सोने और चांदी की बिक्री ही ₹60,000 करोड़ के पार पहुंचने का अनुमान है।

  • त्योहार के शुभ मौके पर कीमती धातुओं में निवेश करने की परंपरा इस बार भी पूरे जोरों पर है।


किन-किन चीजों की होगी सबसे ज्यादा खरीदारी?

धनतेरस पर लोग शुभ मानकर विभिन्न वस्तुएं खरीदते हैं। इस बार इन प्रोडक्ट्स की मांग अधिक रहने की उम्मीद है:

  • सोना और चांदी

  • बर्तन और किचन अप्लायंसेस

  • वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स

  • झाड़ू और बिजली के सामान

  • लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां

  • मिट्टी के दीये और पूजा सामग्री


स्वदेशी उत्पादों की मांग बढ़ी

CAIT का कहना है कि इस बार खास तौर पर ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना देखने को मिल रही है।

  • ग्राहक स्वदेशी उत्पादों और लोकल कारीगरों के सामान को प्राथमिकता दे रहे हैं।

  • मिट्टी के दीपक, पारंपरिक सजावटी वस्तुएं और हस्तशिल्प की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो रही है।


कुल मिलाकर, धनतेरस 2025 पर बाजारों में त्योहारी रौनक और रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी देखने को मिल रही है। अनुमान है कि इस बार का त्योहार कारोबार के लिहाज से अब तक का सबसे बड़ा साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *