सर्दियां आते ही स्वेटर, जैकेट और शॉल वॉर्डरोब से बाहर आ जाते हैं। लेकिन मुश्किल तब होती है जब कुछ ही बार पहनने पर ऊनी कपड़ों पर छोटे-छोटे रोएं (lint) नज़र आने लगते हैं। ये कपड़े को न सिर्फ पुराना दिखाते हैं बल्कि पूरे लुक को बिगाड़ देते हैं।
अच्छी खबर यह है कि इन्हें हटाने के लिए आपको ड्राईक्लीनिंग पर खर्च करने की ज़रूरत नहीं। घर पर ही कुछ आसान उपाय अपनाकर आप अपने वूलन आउटफिट्स को फिर से चमका सकते हैं।
5 घरेलू टिप्स जो ऊनी कपड़ों को बनाएंगे नया जैसा
1. लिंट रोलर का जादू
बाजार में आसानी से मिलने वाला लिंट रोलर कपड़ों से रोएं हटाने का सबसे आसान तरीका है। बस कपड़े को सीधा फैलाकर रोलर को ऊपर से नीचे की तरफ चलाइए, और सारे रोएं चिपक कर निकल जाएंगे।
2. पुराने रेजर का इस्तेमाल
अगर लिंट रोलर न हो तो एक पुराना साफ रेजर भी काम आएगा। कपड़े को फ्लैट रखकर हल्के हाथ से रेजर चलाइए। ध्यान रहे ब्लेड ज्यादा तेज़ न हो, वरना कपड़ा कट सकता है। यह तरीका खासकर स्वेटर और कोट के लिए बढ़िया है।
3. सिरके से वॉशिंग
एक बाल्टी गुनगुने पानी में आधा कप सिरका डालकर वूलन कपड़ों को 15 मिनट के लिए भिगो दें। इससे न सिर्फ रोएं हटते हैं बल्कि ऊन और भी मुलायम हो जाता है। बाद में ठंडे पानी से धोकर सूखने दें।
4. ड्रायर शीट का कमाल
अगर आपके पास ड्रायर है तो कपड़ों के साथ ड्रायर शीट डालकर चलाइए। इससे स्टैटिक कम होगी और लिंट अपने आप निकल जाएगा। ड्रायर न होने पर कॉटन कपड़े से हल्का रगड़ना भी मदद करेगा।
5. ब्रश या स्पंज से फाइनल टच
सफाई के बाद किसी मुलायम ब्रश या स्पंज से कपड़े पर हल्का रगड़ दें। इससे बचे हुए छोटे-छोटे रोएं भी निकल जाएंगे और कपड़े की सतह बिल्कुल स्मूद लगेगी। यह ट्रिक स्वेटर, कार्डिगन, शॉल और यहां तक कि ब्लैंकेट पर भी कारगर है।
इन आसान टिप्स से आपके ऊनी कपड़े फिर से नए जैसे और स्टाइलिश दिखेंगे। अब रोओं की वजह से अपना फेवरेट स्वेटर या शॉल अलमारी में दबाकर रखने की ज़रूरत नहीं।