बालोद में मां-बेटी की मौत से सनसनी, सरगुजा में चार्जर केबल से हत्या; दो वारदातों ने हिला दिया छत्तीसगढ़

Spread the love

बालोद/सरगुजा (छत्तीसगढ़) – प्रदेश में शनिवार को दो अलग-अलग दिल दहला देने वाली घटनाओं ने लोगों को सन्न कर दिया। बालोद जिले में मां-बेटी की रहस्यमयी मौत, जबकि सरगुजा जिले में खाना बनाने के विवाद में युवक की हत्या ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।


बालोद: घर में मिली मां-बेटी की लाश

बालोद शहर के शिकारी पारा इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई।

  • घर के एक कमरे में महिला निकिता पडौती की लाश फांसी पर लटकी मिली।

  • उनके पास ही 10 साल की बेटी मृत अवस्था में पड़ी थी।

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, महिला ने पहले बच्ची का गला दबाकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली।

महिला मानसिक रूप से परेशान थी

  • मृत महिला के पति पुलिस में कार्यरत थे, जिनकी दो साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

  • परिजनों और पड़ोसियों का कहना है कि इसके बाद से महिला मानसिक तनाव में रहती थी।

घटना की सूचना पर पुलिस, तहसीलदार और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया।


सरगुजा: चार्जर केबल से युवक की हत्या

दूसरी घटना सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र, खड़ादोरना गांव से सामने आई।

  • यहां 24 वर्षीय अमोश लकड़ा की हत्या कर दी गई।

  • शुरुआती जांच में पता चला कि खाना बनाने के विवाद के चलते झगड़ा हुआ।

  • हत्या का तरीका बेहद खौफनाक रहा – युवक का गला मोबाइल चार्जर केबल से दबाकर घोंटा गया।

परिवार में ही शक की सुई

  • पुलिस ने मृतक के पिता रामचरण लकड़ा और छोटे भाई निलेश लकड़ा को हिरासत में लिया है।

  • दोनों एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जिससे मामला और जटिल हो गया है।

फिलहाल पुलिस दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि सच सामने आ सके।


छत्तीसगढ़ की इन दोनों वारदातों ने लोगों को झकझोर दिया है। एक ओर मानसिक तनाव से उपजी त्रासदी, तो दूसरी ओर पारिवारिक विवाद से जन्मी हत्या ने दिखा दिया कि इंसानी रिश्तों में दरार कितनी गहरी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *