बिग बॉस 19 में बवाल: सलमान खान ने अमाल मलिक को लगाई फटकार, डब्बू मलिक रो पड़े

Spread the love

टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर विवादों और भावनाओं से भर गया। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट और सिंगर अमाल मलिक को उनके बर्ताव पर जमकर लताड़ लगाई और साफ कहा – “ये तुम्हारा आखिरी मौका है।”

सलमान का सख्त संदेश

प्रोमो में दिखाया गया कि सलमान खान ने अमाल से कहा –
“रोजी-रोटी ऊपर वाले ने दी है। तुम्हें कौन सा हक मिला कि किसी की प्लेट से खाना छीन लो? और जो बात तुमने फरहाना की मां के बारे में कही, क्या तुम्हें सच में लगता है कि तुम सही थे? इसे मेरी आखिरी चेतावनी समझो।”

सलमान की इस कड़ी फटकार के बाद घर का माहौल पूरी तरह बदल गया।


डब्बू मलिक की एंट्री, बेटे को दी नसीहत

इस दौरान म्यूजिक कंपोजर और अमाल के पिता डब्बू मलिक भी मंच पर पहुंचे। बेटे को समझाते हुए उनकी आंखों से आंसू निकल आए। उन्होंने अमाल से कहा –
“मैं तुम्हारा पिता हूं। तू झगड़, लेकिन अपनी जुबान पर कंट्रोल रख। मेरे माथे पर मत लिख दे कि तू गलत बर्ताव करता है।”

यह सुनकर अमाल भी भावुक हो गए और उन्होंने सबके सामने माफी मांगी।


आखिर क्यों भड़के अमाल?

दरअसल, कैप्टनशिप टास्क के दौरान फरहाना भट्ट ने नीलम का लेटर फाड़ दिया। इस पर अमाल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

  • उन्होंने फरहाना को “बी-ग्रेड” कह दिया।

  • गुस्से में उनकी प्लेट उठाकर फर्श पर फेंक दी और खाना बर्बाद कर दिया।

  • बहस के दौरान उन्होंने फरहाना की मां को भी अपमानजनक शब्द कहे।

यह देखकर बाकी घरवाले भी हैरान रह गए। कई कंटेस्टेंट्स ने अमाल को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन हालात बिगड़ते चले गए।


माफी मांगते दिखे अमाल

बाद में अमाल ने फरहाना से कहा –
“जो मैंने कहा, उसके लिए सॉरी। मेरा मतलब वैसा नहीं था। अगर आप माफ कर दो तो ठीक, नहीं तो आपकी मर्जी। मैं उस कमेंट के लिए माफी चाहता हूं।”


बिग बॉस 19 का ये एपिसोड साफ कर गया कि सलमान खान अब कंटेस्टेंट्स की जुबानी लड़ाई को हल्के में नहीं लेने वाले। वहीं, अमाल मलिक के लिए यह चेतावनी वाकई आखिरी साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *