बिलासपुर/कांकेर/दुर्ग – प्रदेश में बीते 48 घंटों के भीतर सड़क हादसों की एक के बाद एक घटनाओं ने लोगों को दहला दिया। कहीं शराब के नशे में लापरवाही ने जिंदगी खतरे में डाली, तो कहीं तेज रफ्तार और भारी वाहनों की टक्कर ने घर उजाड़ दिए।
बिलासपुर: नशे में कार चालक ने मारी स्कूटी को टक्कर, खुद की गाड़ी भी पलटी
-
स्थान: सराफा मार्केट, बिलासपुर
-
घटना: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा एक युवक शराब के नशे में तेज रफ्तार कार चला रहा था।
-
अचानक सामने आए स्कूटी सवार को उसने जोरदार टक्कर मारी।
-
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलटकर चारों पहियों पर उलट गई।
-
हादसे में स्कूटी सवार युवक बुरी तरह घायल हुआ और उसे सिम्स अस्पताल भर्ती कराया गया।
-
पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया है।
कांकेर: नेशनल हाईवे पर बस-ट्रक टक्कर, 12 यात्री घायल
-
तारीख: 16 अक्टूबर, तड़के सुबह 4:30 बजे
-
स्थान: जंगलवार कॉलेज के पास, एनएच-30
-
घटना: एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
-
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
-
हादसे में 12 यात्री घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
दुर्ग: निगम की ट्रक ने स्कूटी सवार तीन युवाओं को रौंदा, दो की मौत
-
स्थान: पटेल चौक, कलेक्ट्रेट के सामने, दुर्ग
-
घटना: देर रात नगर निगम की ट्रक ने स्कूटी सवार तीन युवाओं को रौंद दिया।
-
हादसे में 25 वर्षीय सलमा और खिल्श्वर साहू की मौके पर ही मौत हो गई।
-
उनकी सहेली कुमोदनी गोंड़ गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।
-
पुलिस ने तुरंत ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है।
इन हादसों ने एक बार फिर प्रदेश में तेज रफ्तार, शराब के नशे और भारी वाहनों की लापरवाही के खतरनाक मेल को सामने ला दिया है। पुलिस लगातार जांच कर रही है, लेकिन सवाल यही है कि आखिर सड़क सुरक्षा के नियम कब सख्ती से लागू होंगे?