IPL Auction 2026: फिर विदेश में गूंजेगी हथौड़ी, दुबई सबसे बड़ा दावेदार; 20 मार्च से शुरू हो सकता है नया सीजन

Spread the love

नई दिल्ली – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी एक बार फिर भारत से बाहर होने जा रही है। 2026 सीजन के लिए होने वाले इस मिनी ऑक्शन का आयोजन 15 से 18 दिसंबर के बीच होगा और इसके लिए दुबई, मस्कट और दोहा में से किसी एक शहर को चुना जाएगा।

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिसंबर-जनवरी भारत में शादी का पीक सीजन होता है। ऐसे में बड़े होटल, रिजॉर्ट और कन्वेंशन सेंटर पहले से बुक रहते हैं, जिससे IPL टीमों के मैनेजमेंट, कोचिंग स्टाफ और ब्रॉडकास्ट क्रू के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट देना मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि बोर्ड ने इस बार भी विदेश का रास्ता चुना है।


दुबई सबसे आगे, दोहा पहली बार रेस में

  • दुबई को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर और BCCI का अनुभव दोनों बेहतर हैं।

  • मस्कट (ओमान) भी विकल्प में है, जहां एक कॉम्पैक्ट लेकिन आधुनिक क्रिकेट कॉम्प्लेक्स मौजूद है।

  • दोहा (कतर) पहली बार मेजबानी की रेस में उतरा है, जो इस ओर इशारा करता है कि बोर्ड खाड़ी देशों में अपनी उपस्थिति और मजबूत करना चाहता है।


IPL का इतिहास और विदेश कनेक्शन

  • 2014 में आम चुनावों के दौरान IPL के शुरुआती मैच UAE में हुए थे।

  • कोरोना काल (2020 और 2021) में भी पूरा सीजन वहीं कराया गया।

  • 2024 का मेगा ऑक्शन भी जेद्दाह (सऊदी अरब) में हुआ था।


20 मार्च से शुरू होगा IPL 2026

BCCI अधिकारी ने संकेत दिया कि अगला IPL सीजन 20 मार्च 2026 से शुरू होगा।

  • टूर्नामेंट को मई के अंत तक खत्म करने की योजना है।

  • इससे खिलाड़ियों को जून-जुलाई में होने वाले बड़े ICC टूर्नामेंट्स (जैसे चैंपियंस ट्रॉफी) के लिए समय मिल सकेगा।


IPL Auction: अब ग्लोबल इवेंट

IPL सिर्फ भारत की लीग नहीं, बल्कि वैश्विक क्रिकेट ब्रांड बन चुका है।

  • नीलामी में फ्रेंचाइजियों के मालिकों के साथ-साथ दुनिया भर के एजेंट्स, एनालिस्ट और प्लेयर्स मैनेजर्स भी शामिल होते हैं।

  • विदेश में नीलामी से इंटरनेशनल मीडिया कवरेज और स्पॉन्सरशिप वैल्यू बढ़ जाती है।

  • खास बात यह है कि ज्यादातर टीम ओनर्स के बिजनेस इंटरेस्ट पहले से ही खाड़ी देशों से जुड़े हैं, इसलिए उन्हें भी आपत्ति नहीं है।


अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार की नीलामी कहां होती है – क्या एक बार फिर दुबई बाजी मार लेगा या मस्कट और दोहा कोई बड़ा सरप्राइज देंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *