मुंबई। दिग्गज अभिनेता पंकज धीर की स्मृति में शुक्रवार को जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस मौके पर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचीं।
सितारों की मौजूदगी
प्रेयर मीट में अभिषेक बच्चन, शिल्पा शेट्टी, जैकी श्रॉफ, जायेद खान, सोनू सूद, सुरेश ओबेरॉय, राजत बेदी और रमेश तौरानी जैसे सितारे शामिल हुए।
इसके अलावा आशोक पंडित, बाबा आज़मी, जावेद जाफरी, ईशा देओल, मधुर भंडारकर, मुकेश खन्ना, पूनम ढिल्लों, पुनीत इस्सर, राज कुंद्रा, रंजीत, रोहित शेट्टी, शरद सक्सेना, तन्वी आज़मी, उपासना सिंह और उर्वशी ढोलकिया भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
सभी ने दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया।
जैकी श्रॉफ का गुस्सा
सभा के बाद बाहर आते समय एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जैकी श्रॉफ पपराज़ी पर नाराज़ होते दिखे। उन्होंने कैमरा मैन से कहा –
“तेरे घर में, अपने घर में होगा तो समझ रहा है ना?”
उनके तेवर देखकर वहां मौजूद पैप ने सफाई दी कि वह सिर्फ रिकॉर्डिंग कर रहा था और जैकी की बात से सहमत भी हो गया।
पंकज धीर का करियर और निधन
पंकज धीर ने ‘महाभारत’ में कर्ण और ‘चंद्रकांता’ में राजा शिवदत्त का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी। लंबे समय से कैंसर से जूझने के बाद उनका निधन 15 अक्टूबर 2025 को 68 वर्ष की उम्र में हुआ।
उनका अंतिम संस्कार बुधवार को पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ था, जहां सलमान ख़ान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अरबाज़ ख़ान, पुनीत इस्सर और मीका सिंह समेत कई हस्तियां अंतिम विदाई देने आई थीं।