Delhi Fire: ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग, सांसदों के फ्लैट्स चपेट में; तीन लोग सुरक्षित निकाले गए

Spread the love

नई दिल्ली। राजधानी के विशंभर दास रोड स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। यहां कई सांसदों के आवास स्थित हैं। आग की शुरुआत सीपीडब्ल्यूडी पार्किंग एरिया में पड़े कबाड़ से हुई और देखते ही देखते उसने ऊपरी छह मंज़िलों तक फैलकर विकराल रूप ले लिया।


बचाव अभियान और दमकल की देरी

आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां करीब आधे घंटे की देरी से पहुंचीं। इस बीच, अपार्टमेंट में मौजूद लोग खुद ही एक-दूसरे की मदद करने लगे। बताया जा रहा है कि फ्लैट्स में लगा फायर सिस्टम पूरी तरह बेकार साबित हुआ, उसमें पानी तक नहीं था।

फिलहाल, तीन लोगों को झुलसने की खबर है और तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।


दमकल विभाग का बयान

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एडीओ भूपेंद्र ने बताया:
“दोपहर 1.22 बजे आग की सूचना मिली। यह ऊंची इमारत है, इसलिए हमने तुरंत टीटीएल सहित 14 गाड़ियां भेजीं। अधिकतर नुकसान स्टिल्ट फ्लोर पर हुआ है, ऊपरी मंज़िलें बाहरी तौर पर क्षतिग्रस्त हैं। आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन हमारा ऑपरेशन जारी है।”


स्थानीय निवासी की पीड़ा

अपार्टमेंट निवासी विनोद ने भावुक होते हुए कहा:
“मेरा कुत्ता अंदर फंसा रह गया। कुछ महीनों में मेरी बेटी की शादी है और जो गहने व कपड़े खरीदे थे, सब अंदर जल गए। मेरी पत्नी और बच्चा झुलस गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। हमें समझ नहीं आया आग आखिर लगी कैसे।”


यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि ऊंची इमारतों में फायर सेफ्टी सिस्टम आखिर क्यों समय रहते काम नहीं करते।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *