रंगोली में दिखा स्वदेशी का रंग: धमतरी से दिया गया ‘हर घर स्वदेशी’ का संदेश

Spread the love

दीपावली और धनतेरस जैसे पावन पर्व पर धमतरी ने एक अलग ही मिसाल पेश की।
यहां गुजराती कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर में रंग-बिरंगी स्वदेशी रंगोली बनाकर लोगों को आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया गया।

यह सतरंगी रंगोली न केवल राहगीरों को आकर्षित कर रही थी, बल्कि देशभक्ति, निष्ठा और श्रद्धा का भाव भी प्रकट कर रही थी।


स्वदेशी से विकसित भारत-2047 की ओर

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश सह कार्यालय मंत्री और सर्व गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने खुद रंगोली बनाने में भाग लिया और कलाकार अवनी यादव, भूमि यादव और मनीषा ध्रुव का सम्मान किया।

उन्होंने कहा –
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ के मंत्र को लेकर 2047 तक विकसित भारत की नींव रख रहे हैं। हमें भी त्योहारों और जीवन के खास लम्हों को स्वदेशी वस्तुओं से सशक्त बनाकर इस अभियान में योगदान देना होगा।”


क्षेत्रवासियों से विशेष आग्रह

प्रीतेश गांधी ने जनता से अपील की कि दीपावली का यह अवसर हमें यही सिखाता है कि—

  • रोज़मर्रा की जिंदगी में स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें

  • त्यौहारों और समारोहों में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें

  • आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में सक्रिय भागीदार बनें

उन्होंने कहा कि यही आदत हमें खुशहाल और समृद्ध राष्ट्र की ओर ले जाएगी।


कार्यक्रम में उपस्थित लोग

इस मौके पर नादू त्रिवेदी, हरि कटारिया, हर्ष तिवारी, राजेंद्र शर्मा (पूर्व सभापति नगर निगम), कुलेश सोनी (पार्षद), सरिता यादव (पूर्व पार्षद), शुभाश शर्मा, विष्णु सिन्हा, केदार साहू समेत कई लोग मौजूद रहे।


यह पहल एक प्रेरक उदाहरण है कि कैसे त्योहारों को केवल खुशियों का उत्सव नहीं, बल्कि देशप्रेम और आत्मनिर्भरता का संदेश देने का माध्यम बनाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *