रिश्वतकांड में जेल पहुंचे DIG हरचरण सिंह भुल्लर:

Spread the love

ना परिवार मिलने आया, ना VIP ट्रीटमेंट – सब्जी-दाल खाकर जेल में काट रहे दिन, 3 जिलों के 8 पुलिस अधिकारी CBI के रडार पर

पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर इस वक्त चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में कैद हैं। रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ पकड़े गए DIG अब जेल की सख़्त ज़िंदगी जी रहे हैं।

‍♂️ जेल में आम कैदी जैसी ज़िंदगी

  • बैरक नंबर-7 में रखा गया है DIG भुल्लर को।

  • ज़मीन पर बिछा गद्दा, एक तकिया और चादर ही उनका सहारा है।

  • नाश्ते में ब्रेड-चाय, दिन में दाल-चावल और सब्ज़ी-रोटी खाकर समय काट रहे हैं।

  • अब तक परिवार का कोई सदस्य उनसे मिलने जेल नहीं पहुंचा।


रिश्वत कांड और शराब-कारतूस की बरामदगी

  • 16 अक्टूबर को मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख की रिश्वत लेते एजेंट कृष्नु और DIG भुल्लर को CBI ने पकड़ा।

  • CBI छापे में उनके बोंदली फार्महाउस से 2.89 लाख की शराब और 17 जिंदा कारतूस बरामद।

  • अब मामला आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत भी दर्ज।


⚖️ CBI की जांच और नया खुलासा

  • आरोपी एजेंट कृष्नु ने कबूल किया कि उसके घर से बरामद 21 लाख रुपए भी DIG भुल्लर के थे।

  • सूत्रों का दावा: तीन जिलों (रूपनगर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब) के 8 DSP भी इस चेन में शामिल

  • कई DSP पैसे इकट्ठा करके देते थे।

  • CBI इन सभी से पूछताछ कर सकती है, ED भी जांच में कूद सकती है।


जेल से भी पूछताछ संभव

CBI अदालत से आदेश लेकर जेल में DIG भुल्लर से पूछताछ कर सकती है।
ज़रूरत पड़ने पर प्रोडक्शन वारंट पर बाहर लाकर आमने-सामने पूछताछ भी होगी।


इस पूरे मामले ने पंजाब पुलिस की छवि पर गहरा दाग लगाया है। जिस पद पर बैठकर अपराध रोकने का काम करना था, उसी पर रिश्वतखोरी, शराब-कारतूस और दलाली का आरोप लगना गंभीर सवाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *