सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के संपदा न्यायालय के आदेश पर, संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा, ट्रैफिक पुलिस व भिलाई नगर पालिक निगम के साथ मिलकर अवैध कब्जेधारियों तथा सड़क किनारे अवैध रूप से लगे ठेले इत्यादि के विरुद्ध विगत दिनों से “अवैध कब्जा हटाओ” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 23 दिसम्बर 2023 को दोपहर 12.00 बजे, डिक्री आदेश जारी कर इनके बेदखली हेतु, बीएसपी की भूमि / परिसर पर अवैध कब्जाधारियों के विरूध्द विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत कड़ी कार्यवाही करते हुए, 23 दिसम्बर बीएसपी ओल्ड सोप व मसाला फैक्ट्री, मज़ार, मौर्या टॉकीज, कैंप-1 भिलाईनगर के पास अवैध कब्जेधारियों को हटाया गया। उक्त परिसर/भूमि के अवैध कब्जाधारियों के बेदखली कार्यवाही, प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा, पुलिस बल थाना सुपेला एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी। कार्यवाही के दौरान कब्जाधारियों को परिसर से बेदखल कर, परिसर को कब्जे मे लेकर रिक्त अवस्था में सील किया गया। कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार के सामानों की जप्ती नही बनायी गयी। अवैध कब्जाधारियों ने कब्ज़ा हटाने के दौरान कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए धमकी और गली-गलौच की।
विदित हो कि बीएसपी भूमि पर किए अवैध कब्जा को हटाने की कार्यवाही, भूमि अनुभाग के सर्वेक्षक द्वारा चिन्हांकन के पश्चात ही की जाती है। इस अभियान में प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, निजी सुरक्षा गार्डस (महिला सुरक्षा गार्ड सहित), अतिरिक्त जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा भूमि अनुभाग, दुकान अनुभाग सहित बड़ी संख्या में संयंत्र के अधिकारी व कार्मिक सम्मिलित थे। अवैध कब्जा हटाने के लिए जेसीबी मशीन, ट्रेक्टर-ट्राली इत्यादि संसाधनों के साथ लगभग 100 लोगों की टीम ने इस कार्यवाही में भाग लिया। प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है।