देश की सबसे बड़ी एंटी-करप्शन अथॉरिटी लोकपाल ऑफ इंडिया अब करोड़ों की लग्ज़री गाड़ियों में सफर करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकपाल ऑफिस ने 7 बीएमडब्ल्यू 330 एलआई (लॉन्ग व्हील बेस) कारें खरीदने के लिए टेंडर जारी किया है। हर कार की कीमत लगभग 60 से 70 लाख रुपये है।
यह टेंडर 16 अक्टूबर को जारी किया गया था और 7 नवंबर को इनकी बोली खोली जाएगी। खास बात यह है कि ये गाड़ियां लोकपाल चेयरपर्सन और सभी सदस्यों को मिलने वाली हैं।
5 करोड़ से ज्यादा का खर्च
इन कारों की कुल कीमत 5 करोड़ रुपये से ऊपर बताई जा रही है। साथ ही, सप्लाई देने वाले वेंडर को न सिर्फ कारें देनी होंगी बल्कि ड्राइवर और स्टाफ को इनके इस्तेमाल की 7 दिन की ट्रेनिंग भी देनी होगी। इस ट्रेनिंग में गाड़ियों के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से लेकर सेफ्टी फीचर्स तक की पूरी जानकारी शामिल होगी।
बीएमडब्ल्यू 330 एलआई की खासियत
-
लंबा व्हील बेस – पीछे की सीट पर सबसे ज्यादा स्पेस
-
शानदार स्पीड और सेफ्टी फीचर्स
-
ऑन-रोड प्राइस करीब 70 लाख रुपये
-
डिलीवरी सप्लाई ऑर्डर से सिर्फ दो हफ्ते में
आखिर लोकपाल है क्या?
लोकपाल की पहचान देश की सबसे बड़ी भ्रष्टाचार-रोधी संस्था के रूप में होती है।
-
स्थापना: लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2013
-
प्रेरणा: अन्ना हजारे का जनलोकपाल आंदोलन (2010)
-
मौजूदा अध्यक्ष: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अजय माणिकराव खानविलकर
-
अधिकार: प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद, अफसरों से लेकर बड़ी संस्थाओं पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच
मतलब साफ है – जनता के भ्रष्टाचार मामलों की जांच करने वाला लोकपाल अब खुद भी देश की सबसे लग्ज़री कारों में घूमता दिखाई देगा।