बॉलीवुड का पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस दिवाली अपने फैन्स के लिए सबसे बड़ा तोहफा लेकर आए। कपल ने पहली बार अपनी बेटी दुआ पादुकोण का चेहरा दुनिया को दिखाया।
दीपिका और रणवीर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा – “दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।” इन फोटोज़ में दोनों बेटी के साथ बेहद खुश और पारंपरिक अंदाज़ में नज़र आए।
तस्वीरों में दुआ का दिवाली लुक
-
दीपिका अपनी बेटी को गोद में थामे दिखाई दीं।
-
मां-बेटी ने ट्विनिंग करते हुए एक जैसे आउटफिट पहने।
-
दीपिका ने सब्यसाची का डिजाइनर सूट पहना, जबकि दुआ ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आईं।
-
रणवीर और दीपिका ने बेटी संग मिलकर कैमरे के सामने पोज दिए।
-
एक तस्वीर में दुआ मां की गोद में बैठकर पूजा करती दिखीं।
सेलेब्स भी हुए दुआ के दीवाने
जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी।
-
राजकुमार राव ने लिखा कि दुआ बेहद क्यूट है।
-
प्रियंका चोपड़ा ने आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार भेजा।
सोशल मीडिया पर भी दुआ की मासूमियत और खूबसूरती की खूब तारीफ हो रही है।
पहले भी वायरल हो चुका है वीडियो
गौरतलब है कि अगस्त 2024 में दुआ का एक वीडियो एयरपोर्ट से वायरल हो चुका था। उस वक्त एक फैन ने दीपिका की गोद में बैठी दुआ को चोरी-छिपे रिकॉर्ड किया था। दीपिका इस पर नाराज़ भी हुई थीं और फैन से वीडियो न बनाने की गुज़ारिश की थी। बाद में एक्ट्रेस की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद वह वीडियो हटवाया।
दुआ पर दिखी रणवीर की झलक
फैन्स लगातार दुआ की शक्ल की तुलना दीपिका और रणवीर से कर रहे हैं। ज्यादातर का कहना है कि दुआ के नैन-नक्श अपने पापा रणवीर से मिलते हैं, वहीं कुछ को उसमें दीपिका की मासूमियत दिख रही है।
लव स्टोरी से पेरेंटहुड तक
-
2012 – फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के सेट पर पहली मुलाकात।
-
2015 – रणवीर ने दीपिका को प्रपोज किया और दोनों ने सगाई कर ली।
-
2018 – इटली के लेक कोमो में शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग।
-
8 सितंबर 2024 – कपल के घर बेटी दुआ पादुकोण का जन्म।
कुल मिलाकर, दीपिका और रणवीर ने इस दिवाली न सिर्फ घर सजाया, बल्कि अपनी नन्ही परी की मुस्कान से फैन्स का दिल भी रोशन कर दिया।
एक नजर दुआ की तस्वीरों पर-




