गरियाबंद : कलेक्टर श्री बीएस उइके ने गांधी मैदान पहुंचकर राज्योत्सव स्थल का जायजा लिया

Spread the love

तीन दिवसीय राज्योत्सव के अवसर पर इस बार 2 नवम्बर से 4 नवम्बर तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी तथा हितग्राहियों को सामग्री वितरित कर लाभान्वित किया जायेगा। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर श्री बीएस उइके एवं डीएफओ श्री शशिकानंदन के, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र चन्द्राकर, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर चन्द्राकर ने गांधी मैदान पहुंचकर राज्योत्सव स्थल का जायजा लिया। उन्होंने मुख्यमंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय स्टॉलों की तैयारियों की जानकारी लेते हुए सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक व्यवस्था, पार्किंग, लाईट, साउंड, दर्शक दीर्घा, वीआईपी बैठक व्यवस्था एवं प्रवेश द्वार आदि की भी व्यवस्थाओं को समय में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला स्तरीय राज्योत्सव के भव्य आयोजन के लिए दिये गये दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *