छत्तीसगढ़ के दुर्ग में गोवर्धन पूजा के दिन गोवंश पर चाकू से 50 से ज्यादा वार कर घायल कर दिया गया था, जिसकी शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे के हालत में गोवंश पर हमला किया था। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम नंद कुमार भारती है। वह संतोषी पारा कैम्प-2 की रहने वाला है। 23 अक्टूबर को उसने नशे में गोवंश पर चाकू से हमला किया था। उसे शासकीय पशु अस्पताल में ले जाया गया था। जहां उसका इलाज चल रहा था। लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई।
इस धारा के तहत की गई कार्रवाई
दरअसल, भारत साहू ने थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि मोहल्ले में एक शख्स ने गोवंश को चाकू मारकर घायल कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 325 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच संदेह के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की गई।
पूछताछ में जुर्म स्वीकारा
पूछताछ के दौरान नंद कुमार भारती की संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने जुर्म स्वीकार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को 25 अक्टूबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
वहीं इस घटना के बाद से इलाके में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की अमानवीय हरकत न करे। पशु प्रेमियों और सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि मानवीयता के भी खिलाफ है।