छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक महिला की जंगल में मिली। महिला का शव औंधे मुंह पड़ा था। संभवना जताई जा रही है कि वन्यप्राणी को मारने के लिए लगाए गए करंट तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से तार और अन्य सामान जब्त किया है।
घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जिवरी गांव की 41 वर्षीय घसनिन मांझी गुरुवार को कहीं निकली थी और घर नहीं लौट सकी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। शनिवार को ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने महिला की लाश देखी।
इसके बाद धीरे-धीरे पूरे गांव में इसकी खबर लग गई और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मौके से तार और अन्य सामान जब्त
महिला की मौत शिकारियों के जंगली जानवर का शिकार करने के लिए लगाए गए करंट तार की चपेट में आने से होने की संभावना है। पुलिस ने घटना स्थल से शिकार में इस्तेमाल किए गए तार और अन्य सामान जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
करंट से 12 दिनों में महिला-पुरूष और हाथी की मौत
जिले में शिकारी सक्रिय हैं और वन्यप्राणी का शिकार लगातार हो रहा है, लेकिन कई बार इसके कारण लोगों की भी जान जा रही है। 14 अक्टूबर को लैलूंगा ब्लॉक के ग्राम गुड़बाहाल बहमा में कृषि विस्तार अधिकारी करंट तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। सोमवार को तमनार रेंज के केराखोल में करंट तार के संपर्क में आने से एक हाथी की मौत हुई थी।