बिलासपुर में शादी भवन बना जुआरियों का अड्‌डा:भाजपा जिला उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष समेत कांग्रेस पार्षद समेत 14 रसूखदार जुआरी गिरफ्तार, 2.17 लाख बरामद

Spread the love

बिलासपुर में बड़े होटलों के साथ ही अब शादी भवन भी जुआरियों का अड्‌डा बन गया है। शुक्रवार की रात पुलिस ने जीनस पैलेस में दबिश देकर भाजपा-कांग्रेस नेताओं समेत 14 रसूखदार जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 2 लाख 17 हजार रुपए बरामद किया गया है। जुआरियों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, पार्षद और कांग्रेस नेता शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद नेताओं का पहचान उजागर करने पुलिस कतराती रही।

सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि शुक्रवार की देर रात महाराणा प्रताप चौक स्थित जीनत पैलेस में जुआ चलने की जानकारी मिली। जिस पर उन्होंने पुलिस की टीम के साथ शादी घर में दबिश दी। पुलिस की टीम ने पहली मंजिल के रूम नंबर एक की तलाशी ली। जहां कमरे में तखतपुर के भाजपा नेता व जिला उपाध्यक्ष संतोष कौशिक, मंडल अध्यक्ष नैन साहू व कांग्रेस पार्षद मुन्ना श्रीवास समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया। जुआरियों के कब्जे से 2 लाख 17 हजार रुपए जब्त की गई। जिसके बाद उन्हें थाने लाकर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

शादी घर संचालक पर नहीं की कार्रवाई शहर के शादी घर में जुआ खिलाया जा रहा था। भाजपा-कांग्रेस नेता समेत रसूखदार यहां कमरे में जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े गए। इसके बाद भी पुलिस ने शादी घर संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक पुलिस ने संचालक से पूछताछ नहीं की। केवल, जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई कर औपचारिकता पूरी कर ली।

आरोपियों की पहचान छिपाने पुलिस की कोशिश नाकाम इस कार्रवाई को लेकर पुलिस के रवैए को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। पुलिस ने आनन-फानन में सभी 14 आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया। लेकिन, राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस आरोपियों की पहचान बताने से बचती रही। आमतौर पर जुआ रेड मारने के बाद पुलिस उनकी तस्वीरें जारी करती हैं। लेकिन, इस मामले में न तो पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी की और न ही जुआरियों की पहचान उजागर की। हालांकि, जब पुलिस की किरकिरी हुई, तब शनिवार की रात पकड़े गए जुआरियों की जानकारी सार्वजनिक की गई।

जानिए…भाजपा-कांग्रेस के नेता जो पकड़े गए

  • संतोष कौशिक (57) निवासी जरहाभाठा (भाजपा के जिला उपाध्यक्ष)।
  • नैन साहू (41) निवासी रामनगर तखतपुर (तखतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष )।
  • मुन्ना श्रीवास (64) महामायापारा तखतपुर (पूर्व नपा अध्यक्ष, अभी कांग्रेस पार्षद)।
  • प्रशांत मूर्ति (59) निवासी विनोबा नगर तारबाहर ( व्यवसायी)।
  • नरेंद्र रात्रे (49) निवासी आजाद नगर तखतपुर ( पूर्व पार्षद )।
  • बल्लू पटेल (32) निवासी दीनदयाल मंगला ( गनियारी के पूर्व सरपंच व मंडल अध्यक्ष का बेटा)।
  • कैलाश देवांगन (40) निवासी होलिका चौक तखतपुर।
  • बउवा देवांगन (40) निवासी तखतपुर।
  • जाकीर खान (53) निवासी पाठकपारा तखतपुर।
  • क्रेगी मार्टिन (51) निवासी विनोबा नगर तारबाहर।
  • देवांश डोरा (26) निवासी विद्या नगर तारबाहर।
  • विवेक मिश्रा (47) निवासी विद्या नगर तारबाहर।
  • पवन पाण्डेय (46)कांग्रेस नेता, निवासी बेलसरी तखतपुर।
  • विशाल सिंह (45) निवासी नेहरू नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *