सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई। जहां पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था, वहीं आज ओपनिंग में ही तेजी देखने को मिली।
शुक्रवार का हाल
शुक्रवार को सेंसेक्स 344.52 अंक टूटकर 84,211.88 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 96.25 अंक गिरकर 25,795.15 पर आ गया था।
सोमवार की ओपनिंग
आज सुबह 9:27 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 270.76 अंक (0.32%) की बढ़त के साथ 84,482.64 पर कारोबार कर रहा था।
वहीं एनएसई निफ्टी 85 अंक (0.33%) की मजबूती के साथ 25,880.15 के स्तर पर पहुंच गया।
साफ है कि हफ्ते की शुरुआत निवेशकों के लिए पॉज़िटिव रही है। अब बाजार की नज़र दिनभर के कारोबार और ग्लोबल संकेतों पर टिकी रहेगी।