वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले झटका! भारतीय ओपनर प्रतिका रावल चोटिल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने पर संशय

Spread the love

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम की स्टार ओपनर प्रतिका रावल बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गईं। उनके घुटने और टखने में चोट है और अब 30 अक्टूबर को मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल में उनकी उपलब्धता पर संशय बना हुआ है।


बारिश से रद्द हुआ मैच, लेकिन रावल हुईं चोटिल

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को खेले जाने वाले भारत-बांग्लादेश मैच को लगातार बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। लेकिन इस दौरान भारतीय टीम की चिंता और बढ़ गई जब 21वें ओवर में फिसलकर गिरीं प्रतिका रावल
हालांकि उन्हें स्ट्रेचर की जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन साथी खिलाड़ियों की मदद से लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा।


BCCI का मेडिकल अपडेट

बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा है कि टीम की मेडिकल यूनिट प्रतिका की चोट पर करीबी नजर रख रही है। अभी यह तय नहीं है कि वह सेमीफाइनल में उतर पाएंगी या नहीं।


टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म

25 साल की प्रतिका रावल इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने 6 मैचों में 308 रन बनाए हैं और स्मृति मंधाना के बाद टीम की दूसरी सबसे सफल बल्लेबाज रही हैं।
23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 134 गेंदों पर 122 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जिससे भारत ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वे पहले मैच में अर्धशतक लगा चुकी हैं।


टीम इंडिया की प्लेइंग कंडीशन

  • अमनजोत कौर को बांग्लादेश मैच में ओपनिंग का मौका मिला। उन्होंने मंधाना (34*) के साथ पारी की शुरुआत की और खुद 15 रन बनाकर नाबाद रहीं।

  • भारत 9वें ओवर तक 57/0 रन बना चुका था, तभी बारिश ने मैच रोक दिया और बाद में मुकाबला रद्द करना पड़ा।

  • गेंदबाजी में राधा यादव ने 6 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके और एक डायरेक्ट थ्रो से कप्तान निगार सुल्ताना को रनआउट भी किया।

  • श्री चरिणी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटके।


दूसरी बड़ी चिंता – ऋचा घोष भी चोटिल

प्रतिका से पहले विकेटकीपर ऋचा घोष न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उंगली की चोट झेल चुकी हैं। उनकी जगह उमा छेत्री को मौका मिला।
उमा छेत्री भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली असम और नॉर्थ ईस्ट की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।


अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या टीम इंडिया अपनी दो स्टार खिलाड़ियों – प्रतिका रावल और ऋचा घोष – के बिना ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम का सामना कर पाएगी?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *