रायपुर में होगा रेलवे की राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन, 12 जोन के शीर्ष खिलाड़ी पहुंचेंगे राजधानी

Spread the love

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर राष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी करने जा रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ (SECRSA) के तत्वावधान में 15वीं अखिल भारतीय रेलवे तीरंदाजी प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला वर्ग) का आयोजन 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित सेकरसा स्टेडियम में होगा।


देशभर से जुटेंगे शीर्ष तीरंदाज

इस प्रतिष्ठित इंटर-रेलवे टूर्नामेंट में 12 रेलवे जोन की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के बेहतरीन रिकर्व और कंपाउंड वर्ग के तीरंदाज अपने निशाने साधते नजर आएंगे। तीन दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट रोमांचक मुकाबलों और कड़ी प्रतिस्पर्धा का गवाह बनेगा।


तीरंदाजी खेल को मिलेगा नया आयाम

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल गर्ग ने कहा—
“यह आयोजन न केवल तीरंदाजी खेल को बढ़ावा देगा, बल्कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाजों से सीखने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। यह प्रतियोगिता रायपुर और आसपास के युवाओं में तीरंदाजी के प्रति नई ऊर्जा और रुचि जगाने का काम करेगी।”


खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए विशेष इंतज़ाम

आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, चिकित्सा, आवास और खानपान की पूरी व्यवस्था की गई है। आयोजकों ने रायपुरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं।


इस प्रतियोगिता के ज़रिए रायपुर एक बार फिर राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर अपनी पहचान मजबूत करेगा और तीरंदाजी जैसे पारंपरिक खेल को नई ऊंचाई पर ले जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *