जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सांख्यिकी विभाग में सांख्यिकी अधिकारी (Statistical Officer) के 113 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इच्छुक अभ्यर्थी 28 अक्टूबर से 26 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
आयु सीमा और छूट
-
उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2026 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
-
चूंकि 2023 के बाद इस पद पर कोई नई भर्ती नहीं निकली थी, इसलिए ज्यादा आयु वाले अभ्यर्थियों को नियमों के तहत एक साल की अतिरिक्त आयु सीमा छूट दी जाएगी।
परीक्षा से जुड़ी जानकारी
परीक्षा की तारीख और केंद्र की घोषणा बाद में की जाएगी। आयोग ने कहा है कि विस्तृत गाइडलाइन जल्द नोटिफिकेशन के माध्यम से जारी होगी।
ऐसे करें आवेदन
-
अभ्यर्थी को सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करना होगा।
-
सिटिजन ऐप (G2C) में जाकर Recruitment Portal का चयन करें और वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करें।
-
OTR के लिए जरूरी जानकारी अपलोड करनी होगी—
-
नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग
-
सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा का डिटेल
-
और पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से एक)
-
-
लॉगिन करने के बाद Recruitment ऑप्शन में जाकर OTR नंबर डालकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
-
ध्यान रहे—एक बार OTR प्रोफाइल बनने के बाद उसमें कोई संशोधन संभव नहीं होगा।
यानी, जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं, वे 28 अक्टूबर से 26 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन पूरा कर सकते हैं।