करुण नायर का गुस्सा फूटा: टेस्ट टीम से बाहर होने पर बोले – “मैं ज्यादा मौके का हकदार था”

Spread the love

कर्नाटक के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर नाराज़गी जताई है। इंग्लैंड के खिलाफ आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले नायर को उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने के कारण वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम से ड्रॉप कर दिया गया। रणजी ट्रॉफी में शानदार पारी खेलने के बाद उन्होंने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के फैसले पर सवाल उठाए।

रणजी में धमाकेदार वापसी

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे राउंड में गोवा के खिलाफ खेलते हुए नायर ने नाबाद 174 रन ठोके। यह उनका 25वां फर्स्ट क्लास शतक था। इस पारी के बाद उन्होंने कहा –
“मैं भारतीय टीम में जगह न मिलने से निराश हूं। मेरे हिसाब से मुझे और मौके मिलने चाहिए थे। सिर्फ एक सीरीज से मुझे जज करना सही नहीं है। मुझे लगता है कि मैं इससे ज्यादा बेहतर का हकदार हूं।”

इंग्लैंड सीरीज में फीका प्रदर्शन

नायर ने जून में शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट खेले थे। 33 वर्षीय इस बल्लेबाज ने आठ पारियों में 205 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल था। इसी कमजोर प्रदर्शन की वजह से उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज में मौका नहीं दिया गया।

अगरकर का बयान

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने नायर को बाहर करने की वजह साफ करते हुए कहा था –
“हम उनसे इंग्लैंड दौरे पर ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन चार टेस्ट मैचों में केवल एक हाफ सेंचुरी पर्याप्त नहीं थी।”

चोट और चयन से बाहर

नायर कुछ समय चोट के कारण भी मैदान से दूर रहे। इसके चलते न उन्हें दलीप ट्रॉफी में चुना गया और न ही ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए सीरीज में। लेकिन रणजी ट्रॉफी में उन्होंने दमदार वापसी की है। पहले राउंड में 73 और 8 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में नाबाद 174 रन ठोककर टीम को 371 रन तक पहुंचाया।


कुल मिलाकर, करुण नायर का कहना है कि उन्हें टेस्ट टीम में ज्यादा मौके मिलने चाहिए थे और सिर्फ एक सीरीज के आधार पर बाहर करना उनके साथ नाइंसाफी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *