रायपुर में 6 घंटे 45 मिनट रहेंगे पीएम मोदी: बच्चों से संवाद, म्यूजियम का उद्घाटन और भव्य रोड शो

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचेंगे। वे सुबह आगमन के बाद करीब 6 घंटे 45 मिनट नवा रायपुर में रुकेंगे और इस दौरान 6 अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रमों में विधानसभा के नए भवन और आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के म्यूजियम का लोकार्पण, रोड शो और राज्योत्सव का शुभारंभ शामिल है।

बच्चों से करेंगे ‘दिल की बात’

पीएम मोदी का पहला पड़ाव श्री सत्य साई संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल होगा, जहां वे उन 2500 बच्चों से मुलाकात करेंगे जिनके हार्ट ऑपरेशन सफल हुए हैं। इसके बाद वे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे।

रोड शो और योजनाओं की झलकियां

नवा रायपुर में पीएम मोदी के सम्मान में कई योजनाओं की झांकियां सजाई जा रही हैं। इनमें ऑपरेशन सिंदूर, नक्सल मुक्त भारत, लखपति दीदी और महतारी वंदन योजना प्रमुख हैं। एयरपोर्ट से सत्य साई हॉस्पिटल तक के रास्ते में अलग-अलग स्थानों पर जीएसटी 2.0, पीएम जनमन, वन धन विकास, कृषक उन्नति और पीएम आवास योजना की झलकियां भी दिखाई देंगी।

आदिवासी म्यूजियम और राज्योत्सव का उद्घाटन

दोपहर बाद प्रधानमंत्री नवा रायपुर में बने आदिवासी फ्रीडम फाइटर म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे मेला ग्राउंड में आयोजित राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 5 दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसी मंच से वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। शाम को वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

इस बार राज्योत्सव 5 दिन का

छत्तीसगढ़ इस साल अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है। राज्य सरकार ने इसे और भव्य बनाने के लिए उत्सव की अवधि 3 दिन से बढ़ाकर 5 दिन (1 से 5 नवंबर तक) कर दी है। समापन समारोह में उपराष्ट्रपति भी शामिल होंगे।

नोडल अफसरों को मिली जिम्मेदारी

पीएम मोदी के कार्यक्रमों की व्यवस्था के लिए राज्य सरकार ने 6 वरिष्ठ अफसरों को नोडल अफसर नियुक्त किया है। एसीएस गृह एवं जेल मनोज पिंगुआ को विधानसभा भवन और प्रमुख कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं ट्राइबल सचिव सोनमणि बोरा को आदिवासी संग्रहालय के आयोजन का दायित्व मिला है। अन्य अधिकारी जैसे एस. प्रकाश, भुवनेश यादव, एस. भारतीदासन और डॉ. प्रियंका शुक्ला को भी अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

स्थापना दिवस पर अवकाश

1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल और कॉलेजों में स्थानीय अवकाश रहेगा। सभी सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। हालांकि बैंक, कोषालय और वित्तीय संस्थान सामान्य रूप से खुले रहेंगे।


कुल मिलाकर, पीएम मोदी का यह दौरा सिर्फ छत्तीसगढ़ के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए खास है, क्योंकि इसमें विकास, परंपरा, संस्कृति और गर्व—all in one—का भव्य संगम देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *