दिल्ली यूनिवर्सिटी की 20 वर्षीय छात्रा पर हुए एसिड अटैक केस में नया मोड़ सामने आया है। अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन अब आरोपियों में से एक की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर गंभीर और चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं।
आरोपी की पत्नी की शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी जितेंद्र की पत्नी ने दावा किया है कि पीड़िता के पिता अकील के पास उसकी अश्लील फोटो है। उसने बताया कि फोटो को डिलीट करवाने के लिए वह भलस्वा थाने पहुंची थी। देर रात उसने पीड़िता के पिता के खिलाफ रेप की लिखित शिकायत भी दी है। पुलिस अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर रही है।
पत्नी का आरोप है कि अकील ने ये फोटो उसके पति जितेंद्र को भेजे थे।
छात्रा पर कैसे हुआ हमला?
यह घटना रविवार सुबह की है जब मुकुंदपुर की रहने वाली पीड़िता अपने कॉलेज (लक्ष्मीबाई कॉलेज, अशोक विहार) जा रही थी। उसी समय बाइक पर सवार तीन लड़के – जितेंद्र, ईशान और अरमान आए और छात्रा पर तेजाब फेंक दिया। हालांकि, छात्रा ने बैग से अपना चेहरा बचा लिया, लेकिन उसके दोनों हाथ झुलस गए।
पहले से थी आरोपियों से अनबन
पीड़िता का कहना है कि कुछ दिन पहले आरोपियों से उसकी कहासुनी हुई थी। उसने आरोपी की पत्नी पर छेड़छाड़ की शिकायत भी दी थी। इस पर आरोपी की पत्नी ने उसे धमकी दी थी।
वहीं, पीड़िता के भाई ने भी बताया कि आरोपी कई समय से उसकी बहन को परेशान कर रहे थे। परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस में भी की थी, लेकिन पुलिस ने मामले को समझौते से निपटाने की सलाह दी थी। भाई का कहना है कि अब सीधा हमला हुआ है और आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं, जिससे परिवार दहशत में है।
छात्रों का विरोध और समर्थन
इस घटना के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) भी पीड़िता के समर्थन में उतरी है। डूसू अध्यक्ष आर्यन मान ने छात्रा से मुलाकात कर बताया कि आरोपी पिछले डेढ़ साल से उसका पीछा कर रहा था। कई बार उसने दूरी बनाने के लिए कहा, लेकिन वह लगातार परेशान करता रहा।
छात्रा ने बताया कि बाइक पर आए तीन लड़कों में मुख्य आरोपी जितेंद्र था, जिसकी शादी हो चुकी है और उसका एक डेढ़ साल का बच्चा भी है। डूसू अध्यक्ष ने कहा कि पीड़िता करीब 5% जली है और तीनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।
कुल मिलाकर, DU एसिड अटैक केस अब और उलझता जा रहा है। एक ओर पीड़िता पर हमला हुआ है, वहीं दूसरी ओर आरोपी की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर गंभीर आरोप लगाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।