मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब इस सीरीज से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है।
अमेज़न प्राइम वीडियो की यह पॉपुलर सीरीज जल्द ही अपने तीसरे सीजन के साथ लौटने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने तय कर लिया है कि सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान जल्द किया जाएगा और इसकी आधिकारिक तारीख भी फाइनल हो चुकी है।
यानी फैंस को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आने वाले दिनों में मेकर्स तीसरे सीजन की रिलीज डेट की घोषणा करेंगे, जिससे यह साफ हो जाएगा कि श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) कब फिर से पर्दे पर एक्शन में नज़र आएंगे।