Hrithik Roshan Meets Jackie Chan: इंटरनेट पर छाईं तस्वीरें, फैंस बोले – “दो लेजेंड्स एक फ्रेम में”

Spread the love

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन इन दिनों अमेरिका में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं और वहां हुई एक खास मुलाकात ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। दरअसल, ऋतिक ने बेवर्ली हिल्स में दुनिया के मशहूर एक्शन स्टार जैकी चैन से मुलाकात की और उनकी तस्वीरें शेयर करते ही इंटरनेट पर वायरल हो गईं।


ऋतिक-जैकी की वायरल मुलाकात

ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर जैकी चैन के साथ दो तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा –
“आपसे यहां मिलना शानदार रहा, सर। मेरी टूटी हुई हड्डियां आपकी टूटी हड्डियों को सलाम करती हैं – हमेशा और हर बार।”

फोटो में ऋतिक ऑल-व्हाइट आउटफिट में हैं – सफेद टी-शर्ट, डेनिम जैकेट और हैट में काफी डैशिंग लग रहे हैं। वहीं जैकी चैन अपने सिग्नेचर ब्लैक शर्ट-पैंट और मुस्कुराहट के साथ नज़र आए।


फैंस के रिएक्शन

तस्वीरें देखते ही फैंस उत्साहित हो गए।

  • एक यूज़र ने लिखा – “दो दिग्गज, एक ही फ्रेम!”

  • दूसरे ने मजाक किया – “ऋतिक उन्हें डांस सिखाएं, जैकी उन्हें कुंग-फू।”

  • वहीं एक फैन ने लिखा – “जिस माइकल जैक्सन से लोग मिलने आते थे, उन्होंने खुद ऋतिक से मुलाकात की थी… अब ऋतिक जैकी चैन से मिले, वह सचमुच लकी हैं।”


ऋतिक के आने वाले प्रोजेक्ट्स

ऋतिक हाल ही में ‘वॉर 2’ में दिखाई दिए थे, जहां उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी थे। फिल्म ने लगभग ₹365 करोड़ की कमाई की थी। अब अभिनेता अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी की अगली फिल्म ‘कृष 4’ की तैयारी कर रहे हैं, जिसे पहली बार वे खुद डायरेक्ट भी करेंगे।


सच में, ऋतिक और जैकी की ये मुलाकात फैंस के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *