भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने इस साल होने वाले बाकी सभी BWF टूर्नामेंट्स से हटने का फैसला कर लिया है। सिंधु इस वक्त पैर की चोट से उबर रही हैं और उन्होंने साफ कहा है कि फिलहाल उनका फोकस सिर्फ रिकवरी पर होगा।
सिंधु का बयान
सोमवार को सिंधु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा –
“इंजरी हर एथलीट की जर्नी का हिस्सा होती है। अपनी टीम और स्पोर्ट्स मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. पारदीवाला से चर्चा करने के बाद मैंने तय किया है कि इस साल के बचे सभी टूर्नामेंट्स से हटना सही रहेगा।”
चोट और रिकवरी की प्रक्रिया
-
यूरोप टूर से पहले ही सिंधु के पैर में चोट लगी थी।
-
सुधार जरूर हुआ है, लेकिन मेडिकल और परफॉर्मेंस टीम ने सलाह दी कि जल्दी वापसी करने से बेहतर है कि पूरी तरह फिट होकर लौटा जाए।
-
सिंधु इस वक्त डॉ. वेन लोम्बार्ड की देखरेख में रिहैब और ट्रेनिंग कर रही हैं।
सिंधु ने कहा – “चोटें कठिन होती हैं, लेकिन ये आपको मजबूत बनने की प्रेरणा भी देती हैं। मेरी टीम मुझे हर दिन नई ताकत देती है और उनका विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी जीत है।”
हालिया प्रदर्शन
-
पेरिस ओलिंपिक में सिंधु का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
-
वे राउंड ऑफ 16 में चीन की ही बिंग जोओ से 21-19, 21-19 से हारकर बाहर हो गई थीं।
मतलब अब फैंस को सिंधु की झलक कोर्ट पर अगले साल ही देखने को मिलेगी, लेकिन अच्छी खबर यह है कि वह मजबूती से वापसी की तैयारी कर रही हैं।