नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्र संघ चुनाव 2025-26 को लेकर कैंपस में सियासी माहौल गरमा गया है। सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई। मंगलवार को वैध नामांकन की सूची जारी की जाएगी। वहीं, उम्मीदवारों को बुधवार, 29 अक्तूबर दोपहर 1 बजे तक अपना नाम वापस लेने का मौका मिलेगा। उसी दिन अंतिम सूची भी प्रकाशित होगी।
वामपंथी संगठनों का संयुक्त पैनल
इस बार चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों ने गठबंधन किया है।
-
आइसा (AISA) की ओर से आदिती और दानिश
-
एसएफआई (SFI) की ओर से गोपिका
-
डीएसएफ (DSF) की ओर से सुनील
इन चारों को मिलाकर वामपंथी गठबंधन ने सेंट्रल पैनल के लिए उम्मीदवार उतारे हैं।
एबीवीपी के नामांकन
वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की तरफ से अनुज दमाड़ा, अनुपमा गढ़वाल, कनिष्क गौड़, कृष्णकांत द्विवेदी, प्रवीण पौयूष, महेंद्र मीणा, मनीषा डाबला, मनीष चौधरी, तान्या कुमारी, राजेश्वर कांत दुबे और विकास पटेल समेत कई उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।
चुनाव की प्रमुख तारीखें
-
30 अक्तूबर: स्कूल जनरल बॉडी मीटिंग (GBM)
-
1 नवंबर: यूनिवर्सिटी GBM
-
2 नवंबर: बहुप्रतीक्षित प्रेसिडेंशियल डिबेट
-
4 नवंबर: मतदान दो पालियों में होगा –
-
सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक
-
दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक
-
किन पदों पर होगा चुनाव?
इस बार चुनाव सेंट्रल पैनल के चार अहम पदों –
-
अध्यक्ष
-
उपाध्यक्ष
-
महासचिव
-
संयुक्त सचिव
के अलावा कुल 42 काउंसलर सीटों पर भी होगा।