OpenAI का बड़ा ऐलान: भारतीय यूजर्स को मिलेगा 1 साल तक फ्री ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन

Spread the love

नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने भारत के लिए खास तोहफा दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि 4 नवंबर से शुरू होने वाले लिमिटेड-टाइम प्रमोशन के तहत भारतीय यूजर्स को ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन एक साल तक मुफ्त मिलेगा। यह ऑफर OpenAI के पहले डेवलपर डे इवेंट के मौके पर दिया जा रहा है, जो बेंगलुरु में आयोजित होगा।


क्या है ChatGPT Go?

  • OpenAI का नया सब्सक्रिप्शन प्लान, जिसे अगस्त 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था।

  • इसमें मिलती हैं एडवांस सुविधाएं –

    • ज्यादा मैसेज लिमिट

    • इमेज जनरेशन

    • फाइल अपलोड करने का विकल्प

  • लॉन्च के सिर्फ एक महीने में ही भारत में पेड सब्सक्रिप्शन लेने वालों की संख्या दोगुनी हो गई थी।


भारत में AI की बढ़ती मांग

OpenAI के अनुसार भारत, ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता मार्केट है।

  • लाखों स्टूडेंट्स, डेवलपर्स और प्रोफेशनल्स रोज इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

  • यह प्रमोशन कंपनी के India-First Commitment का हिस्सा है।

  • साथ ही यह भारत सरकार की India AI Mission पहल को और मजबूत करेगा।


कौन उठा सकता है फायदा?

  • जो भी यूजर्स 4 नवंबर से शुरू होने वाले प्रमोशनल पीरियड में साइन अप करेंगे, उन्हें 12 महीने का फ्री ChatGPT Go मिलेगा।

  • पहले से मौजूद सब्सक्राइबर्स भी इस ऑफर का लाभ उठा पाएंगे।


OpenAI का बयान

निक टरली, वाइस प्रेसिडेंट और ChatGPT हेड ने कहा –
“भारत में ChatGPT Go को अपनाने की रफ्तार और यूजर्स की क्रिएटिविटी बेहद प्रेरणादायक है। डेवलपर डे इवेंट से पहले हम चाहते हैं कि ज्यादा लोग एडवांस AI का अनुभव बिना किसी शुल्क के ले सकें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *