पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर INDIA ब्लॉक आज अपना घोषणापत्र जारी करेगा। राजद (RJD) नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने जानकारी दी कि घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम आज शाम 4 बजे होगा। इस घोषणापत्र को लेकर महागठबंधन के सभी दलों में सहमति बन चुकी है।
राहुल गांधी कल से मैदान में
तेजस्वी यादव ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 29 अक्टूबर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। वे सबसे पहले मुजफ्फरपुर और दरभंगा में रैलियों को संबोधित करेंगे।
RJD ने की बड़ी कार्रवाई
सोमवार को राजद ने अनुशासनात्मक कदम उठाते हुए अपने 27 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इन नेताओं पर आरोप था कि वे INDIA ब्लॉक के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल कर चुके थे।